×

Ayodhya News: अयोध्या में राम कथा पार्क में 14 अक्टूबर से आयोजित होगी अयोध्या की रामलीला

अयोध्या में राम कथा पार्क में 14 अक्टूबर से आयोजित होगी अयोध्या की रामलीला

अयोध्या। आज अयोध्या राम कथा पार्क, नया घाट से अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी )पूज्य जगतगुरु स्वामी रामदिनेश आचार्य जी महाराज और महासचिव सुभम मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि "अयोध्या की रामलीला को 4 वर्ष कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। इस साल अयोध्या की रामलीला का चौथा संस्करण है।भगवान राम के चरणों में, भगवान राम की जन्म भूमि में अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है मेरे पूजनीय सभी साधु संतों के आशीर्वाद से होता है।

अयोध्या में राम कथा पार्क में 14 अक्टूबर से आयोजित होगी अयोध्या की रामलीला

मुझे बहुत खुशी हो रही है यह बताते हुए इस साल भी 14 अक्टूबर से अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ है। इस साल अयोध्या की रामलीला में फूड स्टॉल और मेले लगाए जा रहे हैं। जिससे आने वाले राम भक्तों को खाने-पीने में दिक्कत ना हो।मेला दोपहर 2 बजे से शुरू हो जायेगा। अयोध्या की रामलीला 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक तक राम कथा पार्क, नया घाट अयोध्या उत्तर प्रदेश में है। हर साल की भांति इस साल भी राम भक्तों की फ्री एंट्री है।इस बार सभी सैटेलाइट चैनलों को अयोध्या की रामलीला का लिंक दे रहे हैं ताकि सभी राम भक्त देश-विदेश में घर बैठकर रामलीला देख सके। कई यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जाएगा।

अयोध्या में राम कथा पार्क में 14 अक्टूबर से आयोजित होगी अयोध्या की रामलीला

पिछले साल 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था इस साल उससे ज्यादा देख देखेंगे।अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक( बॉबी )पूज्य जगतगुरु स्वामी रामदिनेश आचार्य जी महाराज और महासचिव शुभम मलिक, वाइस चेयरमैन राकेश बिंदल, प्रदीप अग्रवाल, करण शर्मा,अनुज अग्रवाल मौजूद थे।

इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड टीवी के यह कलाकार काम कर रहे हैं - पूनम ढिल्लों जी (मां शबरी), गजिंदर चौहान (राजा जनक), रजा मुराद (अहिरावण), राकेश बेदी( विभीषण), गिरिजा शंकर (रावण), अनिल धवन(इंद्रदेव), रवि किशन जी (केवट), वरून सागर जी (हनुमान जी), सुनील पाल (नारद मुनी), राहुल भूचर( श्री राम), (मां सीता ) लिली सिंह जिया (केकई ) मंघिशा (कोसल्या )अमिता नागिया ( मंदोदरी ) शिबा (वैदेही)ऋतू शिवपुरी (कोसल्या ) शिवा (कुम्भकरण ) बनवारी लाल झोल (परशुराम )मनोज बक्शी (राजा दशरथ )गुलशन पाण्डेय,अवतार गिल और ममता सिंह फेमस एक्टर्स काम कर रहे हैं।

अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी )आज माननीय अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मिले। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हर साल की भांति इस साल भी अयोध्या की रामलीला हो रही है। मैं अयोध्या की रामलीला देखने जरूर आऊंगा। अयोध्या की रामलीला बहुत सुंदर होती है मैं अयोध्या की रामलीला की शुभकामनाएं देता हूं।

Share this story