अयोध्या की पौराणिक रामलीला मे पृथ्वी पुकार, राम जन्म, मुनिआगमन प्रसंग का हुआ मंचन
अयोध्या। अयोध्या की पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्वामी श्री भगवदाचार्य स्मारक सदन सब्जी मंडी मे चल रही हैं। रामलीला के दूसरे दिन का शुभारंभ अयोध्या के गणमान्य संत/महंत ने भगवान श्री सीताराम की आरती करके रामलीला का शुभारंभ किया l
जिसमे भक्तमाल पीठाधीश्वर अवधेश दास, हनुमानगढ़ी से महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास,नागा राम लखन दास आदि साधु संत उपस्थित रहे l
रामलीला प्रसंग के दूसरे दिन पृथ्वी पुकार, राम जन्म, मुनिआगमन के प्रसंग का मंचन बहुत ही उमदा रूप से दिखाया गया प्रत्येक पात्रो द्वारा अपने प्रसंगो की दी गई प्रस्तुति से वहाँ उपस्थिति सभी श्रोता भावविभोर व मंत्र मुग्ध दिखे l
अयोध्या कि इस पौराणिक रामलीला को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भगवदाचार्य स्मारक सदन सब्जी मंडी पहुंच रहे है साथ ही दूर दराज मे रहने वाले भक्तो के लिए जो रामलीला मे अपनी श्रद्धा रखते है, उनके लिए इसका सीधा प्रसारण शुभ टीवी (SHUBH TV ) एवं नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से 132 देशों में भी चल रहा है l
जिससे देश विदेश मे रहने वाले भक्तजनो को भी अयोध्या की इस पौराणिक राम लीला को देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है