अयोध्या: कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

अयोध्या। अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला, अश्लील हरकत, लूटपाट, घर में घुसकर मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। आरोपियों में गांव के ही निवासी दीपचंद, रामदीन, और भगवान दीन का नाम शामिल है।
घटना 19 जून की रात लगभग 8:30 बजे की बताई जाती है, जब पीड़िता पर हमला हुआ। शिकायत पत्र में पीड़िता ने बताया कि वह अपने भाई और पिता के साथ बीकापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने गईं, लेकिन पुलिस ने दो दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की, न ही रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही मेडिकल परीक्षण कराया गया।
21 जून को पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, परंतु फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अंततः पीड़िता और उसके भाई ने जिला अस्पताल जाकर मेडिकल परीक्षण और उपचार कराया। जब कोई राहत नहीं मिली, तो उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया।
कोर्ट के निर्देश पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं - 307, 308, 394, 452, 352, 354, 354ख, 504, 506, 427, और 425 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।