×

अयोध्या: थाना मवई पुलिस ने अवैध गांजा के साथ शातिर-अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अयोध्या थाना मवई पुलिस ने अवैध गांजा के साथ शातिर-अभियुक्त को किया गिरफ्तार


पुलिस उप-महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के रोकथाम के विरुद्ध  अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सत्येंद्र भूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरेन्द्र मिश्रा उर्फ महाराज पुत्र रामप्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम कटघरा थाना-पटरंगा, जनपद-अयोध्या को आज दिनांक 02.03.23 को दुल्लापुर नहरपुलिया बहद ग्राम दुल्लापुर थाना मवई अयोध्या से 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त माननीय न्यायालय भेजा गया।

कोतवाल अयोध्या व स्वाट टीम प्रभारी को मिली बड़ी सफलता शातिर अपराधी अवैध असलहा कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार

कोतवाल अयोध्या व स्वाट टीम प्रभारी को मिली बड़ी सफलता शातिर अपराधी अवैध असलहा कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या  अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा और स्वाट टीम प्रभारी अरशद खान को होली के पूर्व मिली बड़ी सफलता। शातिर जालसाज राजेश द्विवेदी पुत्र शिव प्रसाद द्विवेदी निवासी रामकोट थाना राम जन्मभूमि को रंगे हाथ दो अवैध पिस्टल 32 बोर 9 Mm एक जिंदा कारतूस 5 खोखा के साथ मौनी मांझा रेलवे ब्रिज के निकट से किया गया गिरफ्तार। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त राजेश द्विवेदी के खिलाफ पहले से ही कई जालसाजी के मुकदमे कायम थे। मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथ अवैध असलहे एवम् कारतूस के साथ इसको मौनी माझा रेलवे ब्रिज निकट से गिरफ्तार किया गया। ईसको गिरफ्तार करने में अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा स्वाट टीम प्रभारी अरशद खान दरोगा स्वतंत्र मौर्य सहित अन्य कांस्टेबल का विशेष योगदान रहा। थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जेल भेजा गया।


 अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा और स्वाट टीम प्रभारी अरशद खान को होली के पूर्व मिली बड़ी सफलता। शातिर जालसाज राजेश द्विवेदी पुत्र शिव प्रसाद द्विवेदी निवासी रामकोट थाना राम जन्मभूमि को रंगे हाथ दो अवैध पिस्टल 32 बोर 9 Mm एक जिंदा कारतूस 5 खोखा के साथ मौनी मांझा रेलवे ब्रिज के निकट से किया गया गिरफ्तार।

अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त राजेश द्विवेदी के खिलाफ पहले से ही कई जालसाजी के मुकदमे कायम थे। मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथ अवैध असलहे एवम् कारतूस के साथ इसको मौनी माझा रेलवे ब्रिज निकट से गिरफ्तार किया गया।

ईसको गिरफ्तार करने में अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा स्वाट टीम प्रभारी अरशद खान दरोगा स्वतंत्र मौर्य सहित अन्य कांस्टेबल का विशेष योगदान रहा। थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जेल भेजा गया।

Share this story