Ayodhya News: जनपद के प्रतिष्ठित संत विजय राघवदास वेदांती ने भटपुरा मार्ग पर एक कमरे को पत्रकारिता के लिए किया समर्पित
Sep 1, 2024, 12:39 IST1725174571946
अयोध्या। पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए संरक्षक विजय राघवदास वेदांती ने बताया कि परित्रण्यम साधु नाम बिना सहायता दुष्कर्म की तर्ज पर अब गरीब जनों को समाचार प्रकाशित करवाने के लिए तहसील तथा जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
रामपुर भजन में स्थित बाबा वेदांती जी के प्रथम कमरे में पत्रकार कार्यालय खुल गया जिसके लिए तमाम पत्रकारों बधाई भी जी हैं तथा डॉक्टर एसपी विश्वकर्मा राजेंद्र प्रसाद वर्मा डीपी प्रजापति डॉक्टर विजय बहादुर तिवारी राम तीरथ का सावधान डॉक्टर कंचन मोहम्मद इसराइल के अलावा विजय राघव दास वेदांती के साथ कार्यालय प्रभारी ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी मौजूद रहेंगे प्रयास होगा कि सब समझदारी द्वारा कार्यालय को उद्घाटन करवाया जाए फिलहाल स्थिति बताएगी।