×

Ayodhya News: राम की पैड़ी पर रील बनाती युवती का वीडियो वायरल, लोगों ने बताया गरिमा के खिलाफ

Ayodhya News: राम की पैड़ी पर रील बनाती युवती का वीडियो वायरल, लोगों ने बताया गरिमा के खिलाफ

 

Ayodhya News: राम की पैड़ी पर एक बार फिर एक युवती का नहाते समय फिल्मी गाने पर नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अयोध्या के लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि यह धार्मिक नगरी की गरिमा के खिलाफ है। 

 

इसके पहले भी कई बार स्टंट करते हुए या रील बनाते हुए वीडियो वायरल हो चुके हैं। हालांकि, अयोध्या को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन की ओर से राम की पैड़ी पर फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जा रही है। रोजाना एक दो फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है। 

इसके बाद से यहां रील बनाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि वीडियो में कुछ आपत्तिजनक नहीं है। कोई शिकायत भी नहीं मिली है। इसलिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Share this story