×

Ayodhya News: खाकी वाले गुरुजी के अपना स्कूल में पठन-पाठन सामग्री लेकर पहुँचे जनपद मऊ में नियुक्त दो सिपाही

खाकी वाले गुरुजी के अपना स्कूल में पठन-पाठन सामग्री लेकर पहुँचे जनपद मऊ में नियुक्त दो सिपाही

Ayodhya News: जनपद अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में खुले आसमान के नीचे वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित खाकी वाले गुरुजी के अपना स्कूल में जनपद मऊ में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल विन्द्रेश यादव व कॉन्स्टेबल रंजीत यादव तथा समाजसेवी बृजेश गुप्ता ने पहुँचकर सभी बच्चों में शिक्षण सामग्री तथा सूक्ष्म जलपान का वितरण किया।  

नवंबर 2021से चल रहे भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों के अपना स्कूल में  पहुँचे दो सिपाही और एक समाजसेवी नवयुवक ने अपना स्कूल के उपस्थित 70 बच्चों में पेंसिल,रबर,कटर,चार कॉपी, स्केल,स्केच कलर,आल इन वन किताब, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन नहाने वाला,साबुन कपड़ा धुलने वाला, तेल, तथा बिस्कुट,नमकीन व लड्डू वितरित किया।

इस अवसर पर अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा , सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव, कांस्टेबल विन्द्रेश यादव, कांस्टेबल रंजीत यादव समाजसेवी बृजेश गुप्ता समेत सभी छात्र छात्राएं मौजूद रही।

Share this story