Ayodhya News: दिवस पर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
अयोध्या। श्री सेवा संस्थान कार्यालय श्री राम जानकी विहार कुंज तुलसीनगर अयोध्या में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर संस्थान के अध्यक्ष पं आशुतोषानंद त्रिपाठी और पूर्व प्रवक्ता संपूर्णानंद बाजपेई ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शहीद कथावाचक घनश्याम दास को सम्मानित किया गया।
झंडा रोहण के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र मणि पांडेय, कथा वाचक आचार्य चंद्राशु महाराज और अधिवक्ता रमाशंकर तिवारी, महंत अवधेश दास और खाक चौके के विजय राम दास ने स्वंत्रता दिवस पर अपना विचार प्रस्तुत किया। बंगाल में हुए हाल के दंगों पर वक्तताओं ने कहा जाति धर्म की लड़ाई में हम सभी मानवता को भूल गए है।
सबसे बड़ा धर्म मानव सेवा है, लेकिन कुछ कट्टरपंथियों के चक्कर में आकर हम अपना धर्म भूल रहे है। ऐसे में हम सभी को देश को एक सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव ओंकार नाथ पांडेय ने किया। वहीं हाल ही की घटना में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
झंडारोहण के दौरान सचिव विजेंद्र श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह, संजय कृष्ण श्रीवास्तव, आचार्य रणंजय शास्त्री, सुनील तिवारी, अधिवक्ता ऋषि कांत पांडेय, रवि नारायण मिश्र, यशोदा सिंह, आलोक तिवारी, आयुष, पीयूष, हरि प्रसाद पांडेय, पहलवान, अन्नू, विजय, विभूति नारायण, बद्री प्रसाद पांडेय, राजू तिवारी, अन्नू, वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप सिंह, पत्रकार अजेंद्र पांडे, राजेंद्र पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >