Ayodhya News: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टूल किट का किया वितरण
अयोध्या। हमारे जाना बाजार संवाददाता शेर बहादुर शेर के अनुसार मॉडर्न बेबी नर्सरी स्कूल में भव्य समारोह पूर्वक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के छात्र-छात्राओं को टूल किट का वितरण किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अभय सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा बच्चे ही देश के भविष्य है । उनके अंदर कौशल का विकास करना शिक्षकों का कार्य है। शिक्षा विकास की कुंजी है। जिससे सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं।
खंड शिक्षा क्षेत्र तारुन के जाना बाजार स्थित विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के साथ प्रबंधक रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर फूलमालाओं के साथ किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की अदिति,अर्पिता आदि ने टीका लगाकर व अन्य छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया ।
तो वही सरिका श्रीवास्तव, संतोष यादव ,प्रमोद यादव, गुड्डू ,रितेश शुक्ला, शालिनी श्रीवास्तव ,शिवानी पांडे ,आरजू पांडे, वैभव सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अतिथियों को फूल मालाओं के साथ बैच लगाकर स्वागत किया। अतिथियों के अलावा प्रबंध समिति के सदस्य जेपी तिवारी को भी विद्यालय के प्रधानाचार्य कौशल किशोर प्रबंध निदेशक आशीष श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने छात्र अंकित वर्मा ,चेतन यादव, कौशिक, नीतू सिंह ,सविता यादव, तनु कुणाल ,रिमझिम, सत्यम पाल ,सनी सिंह ,वैभव शर्मा, विवेक ,राधिका, सुमित्रा ,प्रशांत मिश्रा, शशांक पारुल मनीषा आरती ,गुड्डू ,रिशु भारती आदि को प्रधानमंत्री द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के तहत कौशल विकास योजना के छात्र-छात्राओं को टूल किट वितरण किया।
अपने संबोधन में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और कहा यह योजना उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी। समारोह की अध्यक्षता मॉडर्न इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुड्डू यादव व संचालन अनन्या जायसवाल ने की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के अलावा दर्जनों क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।