×

Ayodhya News: अयोध्या के देवा में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता भारत कार्निवाल का भव्य शुभारंभ

Ayodhya News: अयोध्या के देवा में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता भारत कार्निवाल का भव्य शुभारंभ

अयोध्या। उसरू-अमौना, अयोध्या स्थित देवा इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयीय खेलकूद "स्पोर्ट्स कार्निवल" का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि व पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि व जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ राकेश पाण्डेय, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद लल्लूसिंह के सुपुत्र विकास सिंह , राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र‌‌‌, समाजसेवी महेश नारायण पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधक सहदेव उपाध्याय व प्रधानाचार्या नमिता मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर, मशाल जलाकर व हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का बैच लगाकर अभिनंदन किया।

छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना द्वारा मां को नमन किया व स्वागत नृत्य सहित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। स्पोर्ट्स कार्निवल में उसरू-अमौना स्थित देवा पब्लिक स्कूल, देवा इंटर कॉलेज व सहयोगी शिक्षण संस्थान रेवतीगंज स्थित देवास पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। स्पोर्ट्स कार्निवल में पहले दिन टॉफी रेस, बनाना रेस, बॉल इन द बास्केट, पार्टनर रेस, पासिंग द बाल रेस, जलेबी रेस, बैलून रेस, बनाना रेस, बैंड एक्सचेंज रेस, बिस्कुट विद वाटर रेस, गेट रेडी रेस, कैंप रेस, 3 लेग रेस, बैकवर्ड रेस, हॉर्स राइडिंग रेस, वन लेग रेस, बैलून बैलेंस रेस, बुक बैलेंस रेस, सुई धागा रेस इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें देवा पब्लिक स्कूल के शरद यादव, अंशिका, समर, अभी, आरिफ, अहम, ईशानी, नैतिक, सौरभ, अरिकेत, अथर्व, वैभव, अविराज, देवांशी, मेघना, पीयूष पाल, अनुप्रिया, वैष्णवी, आंचल, अश्रिठा, दीपक चौरसिया, अमरेंद्र, वैभव, स्वाती, मानवी, जय प्रियदर्शी, अभय, महेश, आदित्य यादव, अहाना, अमरनाथ, आस्था पांडे व देवास के आयुष, विभा, पायल, सुरजीत-अनूप, अनुज, रौनक -रुद्र, आयुष, विशाल, जय किशन, अमरनाथ ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया।


दूसरे स्थान पर देवा के अमृत, अक्षिता-कृषांक, श्रैष्ठ-पार्थ, आस्था, अच्युत, उम्मे, आर्या, दिव्या -प्रांजल, अर्पित, सुधांश-अभिनव, इकरा बानो, यश यादव, प्रज्ञा, ओम, नाबिल, उमंग आराध्या, आराधना, खुशी रुद्र, अंश, रितेश, अनामिका, अहाना, आलोक, प्रतिज्ञा, हिज्बा, आजाद व देवास की रियांशी, अनमोल, दिव्यांश, अर्पित, आशुतोष यादव, आशुतोष तिवारी, अनुज, करिश्मा हितेश पाल अनुराग पांडे आलोक अनिकेत उज्जवल ने अपना कब्जा जमाया। देवा की देवांशी उपाध्याय, रवि, ऋषिकेश, अहम, दिव्या रावत, प्रांजल, अनस खान, रिया, आराध्या, आदित्य पाठक, अनुभव, अभिनव, वीर, अश्रिठा, आयशा, अमरेंद्र, रेहान, अनुभव, आदित्य शुक्ला, आराध्य, जय प्रियदर्शी, सदिया व देवास के गौरव दूबे, शिवांशी, चित्रा, अनुष्का, आशू यादव, अतुल, तौहिद, रसिक, राज, पीयूष, अनुज, लक्ष्मी, रुचि, यश, अंशिका, हितेश पाल, शालिनी, पलक गुप्ता, अनुराग, आदित्य, लवी, शालिनी, दिव्यांशी, हर्षिता, आदित्य शुक्ला आदि तीसरे स्थान पर रहे। स्पोर्ट्स कार्निवल के प्रथम दिवस वातावरण अत्यंत उत्साह पूर्ण रहा। सभी छात्र-छात्राओं ने सकारात्मक प्रतिस्पर्धा में भागीदारी करके अपना भरपूर प्रयास कर सफल तथा पारदर्शी सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इस विद्यालय का वातावरण अत्यधिक मनोरम है। यहां के प्रबंधतंत्र की कार्य कुशलता शिक्षकों की दक्षता व छात्र-छात्राओं की ऊर्जा देखकर मन भाव-विह्वल है।

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। इस पंक्ति को यह विद्यालय पूर्णतः चरितार्थ कर रहा है। समय-समय पर विद्यालय द्वारा जो भी आयोजन किए जाते हैं वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। विद्यालय का प्रबंधतंत्र छात्र हित में सतत परिश्रम हेतु संकल्पित है। मैं सभी के कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। विद्यालय प्रबंधक सहदेव उपाध्याय ने उपस्थित अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर देवा कोऑर्डिनेटर रीतू त्रिपाठी, सज्जा प्रमुख कमलेश श्रीवास्तव, मंच संचालक घनश्याम यादव, जलपान प्रमुख सुनीता यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख सुनीता श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक मदन पांडे, खेल सहयोगी सुनील जायसवाल सहित शिक्षक दिनेश कुमार पाल, आशुतोष मिश्रा, ऐश्वर्या दुबे, मोनिका, अनु, पिंकी व देवास कोआर्डिनेटर स्वाति मिश्रा, सहित देवास‌ शिक्षकों वेदिका, देव, खुश्बू, निधि आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति व मीडिया कर्मी आदि भी उपस्थित रहे।

Share this story