×

Ayodhya News: थ्री इडियट्स ने साइकिल से पंचकोसी परिक्रमा कर स्वच्छ अयोध्या सुंदर अयोध्या का दिया संदेश

Ayodhya News: थ्री इडियट्स ने साइकिल से पंचकोसी परिक्रमा कर स्वच्छ अयोध्या सुंदर अयोध्या का दिया संदेश

Ayodhya News: साइकिल क्लब ने अयोध्या के पर्यटन , पर्यावरण, स्वच्छता एवं सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने/जानने के लिए त्रिस्तरीय साइकिल यात्रा का आयोजन किया। जिसमें प्रथम चरण की पंचकोसी साइकिल यात्रा का प्रारंभ सुबह 7 बजे उदया पब्लिक स्कूल के सामने से किया गया।

इस साइकिल यात्रा के संयोजक अयोध्या से रामेश्वरम तक साइकिल से यात्रा पूरी करके लौटे अभिषेक सावंत रहे।

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष, पर्यावरणविद, पत्रकार डॉ ओमप्रकाश सिंह और खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने प्रतिभाग किया।

Ayodhya News: थ्री इडियट्स ने साइकिल से पंचकोसी परिक्रमा कर स्वच्छ अयोध्या सुंदर अयोध्या का दिया संदेश

अभिषेक सावंत, डॉ ओम प्रकाश सिंह, और रणजीत यादव के थ्री-इडियट्स की इस तिकड़ी ने बारिश की परवाह किये बिना अपने तय समय पर उदया पब्लिक स्कूल के सामने से पंचकोसी परिक्रमा साइकिल से शुरू किया। यात्रा के दौरान रास्ते में मिले स्वच्छता ग्राहियों को गले लगाकर उन्हें सम्मान देने के साथ ही संतो का आशीर्वाद भी लिया तथा उनके साथ सेल्फी खिंची।

रास्ते में मिलने वाले पौराणिक स्थलों का भ्रमण भी किया गया। लोगो से अयोध्या की स्वच्छता और सुंदरता को बनाये रखने की अपील भी किया गया। आज एकादशी पर्व के चलते मध्यप्रदेश और अन्य जगहों से पधारे सन्तजनों द्वारा भी पैदल पंचकोसी परिक्रमा की जा रही थी।

Share this story