Ayodhya News: बदलते हुए मौसम में शुगर के मरीज रखें खास ख्याल चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा
Ayodhya News: बदलते हुए मौसम में शुगर के मरीज रखें खास ख्याल चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा
बदलते मौसम के बीच सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं।चिकित्सक उन्हें दवाओं के साथ ही एहतियात बरतने की भी सलाह दे रहे हैं।
जिला अस्पाताल के फिजिशियन व ईएमओ डॉ.वीरेंद्र वर्मा ने बताया की कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर हो रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार व खांसी से परेशान हैं। बुखार तो फिर भी दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन खांसी 15 दिन तक परेशान कर रही है।
तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। बुखार, डायरिया और उल्टी दस्त की समस्याएं बढ़ने से ब्लड शुगर प्रभावित होता है, जिससे हाइपोग्लीसीमिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में रोगियों को उचित उपचार के लिए योग्य चिकित्सकों से मिलना चाहिए। मेरी ऐसे मरीजों से अपील है कि वह दिन में तीखी धूप देखकर अभी गर्म कपड़ों से दूरी न बनाएं। साथ ही पंखा चलाने से परहेज करें।ऐसी किसी भी परेशानी से बचने के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।