×

Ayodhya news: एसएसपी ने 8 निरीक्षक दो उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किए फेरबदल‌

Ayodhyanews: SSP reshuffled the work area of ​​8 inspectors and two sub-inspectors

अयोध्या। एसएसपी मुनिराज ने 8 निरीक्षक दो उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए हैं जिसमें निरीक्षक राजेश कुमार राय को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर,

निरीक्षक अशोक कुमार यादव प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन, निरीक्षक नीरज सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पटरंगा से प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर, निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना पूरा कलंदर से थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।

 

वही उपनिरीक्षक रतन कुमार शर्मा थाना अध्यक्ष कैंट को थाना पूरा कर कलंदर भेजा गया, उप निरीक्षक ओमप्रकाश वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना पटरंगा से थाना अध्यक्ष पटरंगा बनाए गए, निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद पांडे प्रभारी डीसीआरबी से वाचक डीआईजी/एसएसपी बनाए गए।

 

निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक बीकापुर कोतवाली से प्रभारी डीसीआरबी भेजे गए, निरीक्षक रतन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन से प्रभारी कोर्ट मॉनिटरिंग सेल भेजे गए, निरीक्षक अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ भेजे गए।

 Ayodhya news: एसएसपी ने 8 निरीक्षक दो उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किए फेरबदल‌  https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/ayodhya/ayodhya-news-ssp-reshuffled-the-work-area-of-8-inspectors/cid10179316.htm

Ayodhya news: जिलाधिकारी ने पुनरुद्धार कार्यों का किया निरीक्षण

डीएम अयोध्या श्री नितीश कुमार ने आज जनपद अयोध्या मे घाघरा (सरयू) नदी के दायें तट पर गुप्तारघाट, से जमथरा घाट तक (किमी0 1.150) बांध का निर्माण एवं हरिश्चन्द्र उदया तटबन्ध के पुनरोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान हरिश्चन्द्र उदया तटबन्ध के रेस्टोरेशन कार्य के प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर तटबंध पर रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर पाया गया। इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि बंधे का टॉप 07 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है जिसमें रोड सर्फेस की चौड़ाई 3.75 मीटर है। बंधे पर बोल्डर का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मिट्टी का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो, एक अदद रेग्यूलेटर का भी शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है। इसी के साथ ही रोड के निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, जिसके प्रथम एवं द्वितीय लेयर में जी0एस0बी0 का कार्य पूर्ण करके बिटुमिनस पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस प्रकार उक्त परियोजना का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजना के मानक एवम् विशिष्टियों के अनुरूप अच्छी फिनिशिंग के साथ 25 मार्च तक पूर्ण करना सुनिश्चित कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नयाघाट से गुप्तारघाट तक चलाये जाने वा क्रूज के निर्माण कार्यो के प्रगति की भी जानकारी ली तथा अलकनन्दा क्रूज लाइन के डायरेक्टर को क्रूज का कार्य प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story