×

Ayodhya News: राजेश गुराननी पर सिंधी समाज को गर्व - महन्त गणेश राय दास

gbdrs

Ayodhya News: राजेश गुराननी पर सिंधी समाज को गर्व - महन्त गणेश राय दास
 


अयोध्या की पावन धरती पर कटिहार बिहार से पैदल यात्रा करते हुए आए सिंधी समाज के राजेश गुरुनानी जी का अयोध्या सिंधी समाज ने महंत गणेश राय दास जी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया।

और उनके द्वारा लाए गए त्रिवेणी गंगा का जल परम पूज्य महाराज कमल नयन दास जी को समर्पित किया गया इस दिव्य अवसर पर पूज्य महंत जी ने कहा यह आस्था का अद्भुत उदाहरण है 900 किलोमीटर की पैदल यात्रा करना कोई सरल बात नहीं है।

इस अवसर पर ॐ शिवालय मंदिर परिसर में यात्रा करते हुए आए सभी 11 सदस्यों को सम्मानित किया गया और पूज्य महंत जी द्वारा उनको रामशिला भेंट की गई।

इस अवसर पर सिंधी समाज के मुखिया राजकुमार मोटवानी पूर्व राज्य मंत्री अमृत अमृत राजपाल युवा समाजसेवी ओमप्रकाश मोटवानी विक्रम आहूजा शिव आहूजा उज्जवल सहता दयाल दास महेश बत्रा कैलाश साधवानी सागर आहूजा जेपी छेत्रपाल आदि समाज के लोग उपास्थित रहें।

Share this story