×

Ayodhya News: संत निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ परियोजना का किया शुभारभ

Ayodhya News: संत निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ परियोजना का किया शुभारभ

Ayodhya News: संत निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ परियोजना का किया शुभारभ
 

गोसाईगज/अयोध्या संत निरंकारी मंडल के गोसाईगज द्वारा ‘ प्रोजेक्ट अमृत ’ के अवसर पर सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में दिनांक 25 फरवरी, दिन रविवार को गोसाईगज सतसग घाट तमसा नदी को ‘अमृत परियोजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा डॉ विजय लक्ष्मी जायसवाल नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान, गोसाईगंज कोतवाली के उप निरीक्षक गुलाम रसूल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।

इसी के अंतर्गत नगर के सत्संग घाट तमसा नदी के जल की सफाई एवं घाटों की सफाई का काम निरंकारी मंडल के महात्माओं द्वारा विधि विधान से साफ सफाई किया गया।

सेवा दल संचालक विद्यासागर जायसवाल ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यन्त अनेक कार्य किये गये जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आरम्भ प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में ‘अमृत परियोजन’ का आयोजन किया जा रहा है।

संत निरंकारी मंडल गोसाईगंज के मुखी कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि निसंदेह यह परियोजना पर्यावरण संतुलन, प्रकृति की सुंदरता और स्वच्छता हेतु किया जाने वाला एक प्रंशसनीय एवं सराहनीय प्रयास है।

वर्तमान में हम ऐसी ही लोक कल्याणकारी परियोजनाओं को क्रियान्वित रूप देकर अपनी इस सुंदर धरा को हानि से बचा सकते है। साथ ही प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर भी रोक लगाई जा सकती है।

इस सफाई अभियान मौके पर डॉ राजेश कुमार यादव, रामप्रसाद जी, राजा राम जी, माधव प्रसाद जी, राम मूरत जी, बहन उमाजी चंद्रावती, लता जी आदि सेवा दल के महात्मा उपस्थित रहे।  प्रोजेक्ट अमृत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे किया गया। मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा मिशन की पत्रिका देकर सम्मानित किया गया।

Share this story