×

Ayodhya News: कर्बला कबरिस्तान भदरसा में नियुक्त हुए अध्यक्ष व सचिव

Ayodhya News: कर्बला कबरिस्तान भदरसा में नियुक्त हुए अध्यक्ष व सचिव

Ayodhya News: शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड उ०प्र० सरकार के चेयरमैन जनाब सैयद अली ज़ैदी व बोर्ड के सदस्यों ने  वक्फ करबला भदरसा में  जनाब सैयद हम्माद अकबर नक़वी (अक्कन मियाँ) साहब को अध्यक्ष (सदर) और जनाब सैयद अली बाक़र साहब को मुन्तज़िम मुतवल्ली/सचिव के साथ ही 21 सदस्यों के नामों पर मुहर लगा दी।

नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों सदस्यों को अन्जुमन ए ज़ैनुल एबा क़दीम रजिस्टर्ड के जनरल सेक्रेटरी सैयद मीसम हुसैन ने मुबारकबाद/बधाई दिया और इस फैसले पर उ०प्र० वक्फ चेयरमैन जनाब अली ज़ैदी साहब व सदस्यों को नव नियुक्त कमेटी ने धन्यवाद अदा किया।

Share this story