×

Ayodhya News: अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसील में प्रधान और ग्रामीणों ने दिया धरना, उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त

Ayodhya News: अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसील में प्रधान और ग्रामीणों ने दिया धरना, उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

Ayodhya News: बीकापुर तहसील क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतो में सार्वजनिक आरक्षित जमीनों पर से अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम प्रधानों उनके प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने परिसर में सुबह अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया।

 

 

धरने का नेतृत्व असकरनपुर के प्रधान पुत्र एवं समाजसेवी अजय तिवारी द्वारा किया गया। ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत में स्थित सार्वजनिक सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण के चलते विकास कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है। हल्का लेखपाल से शिकायत करने पर उदासीनता दिखाई जाती है।

संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की गई। लेकिन अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई। धरने की सूचना पर बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय द्वारा पहुंचकर समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन बात नहीं बनी।

उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय द्वारा पहल की गई तथा धरने पर बैठे ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों से वार्ता करके राजस्व और पुलिस की टीम गठित कर सार्वजनिक जमीनों से अवैध अतिक्रमण और कब्जा हटाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया।

धरने में प्रधान शशिकांत मिश्रा, नित्यानंद, सुनील कुमार, बजरंग प्रसाद, अजय तिवारी, अनिल तिवारी, संतोष गौड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील यादव, बृजमोहन, शशीन्द्रनाथ तिवारी एडवोकेट, राहुल दुबे, हरिओम तिवारी गौतम तिवारी बाबा शत्रुघ्न दास सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

Share this story

×