Ayodhya news: दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कोतवाली बीकापुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
अयोध्या। दुर्गा पूजा महोत्सव और दशहरा को लेकर बुधवार शाम को बीकापुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि धार्मिक पर्व को आपसी सौहार्द और धार्मिकता के साथ मनाया जाना चाहिए।
मूर्ति स्थापना, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, रामलीला मंचन सहित अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान शराब और मादक पदार्थ का सेवन करके किसी भी प्रकार की गलत हरकत और व्यवधान करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। शांति व्यवस्था के विरुद्ध कोई भी जानकारी होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस और पीआरबी पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए जिससे माहौल खराब न होने पाए।
दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान नई परंपरा की शुरुआत न करने की भी अपील की गई। बताया कि डीजे की आवाज पर तेज आवाज में गाना और भड़काऊ गाना बजाने पर पाबंदी लगाई गई है।
सभी लोग दुर्गा पूजा महोत्सव और दशहरा के लिए जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें। सभी को मिलकर पारंपरिक ढंग से धार्मिक आयोजन को संपन्न कराना चाहिए जिससे किसी को असुविधा न होने पाए और कानून व्यवस्था कायम रह सके।
दुर्गा पूजा महोत्सव दशहरा के आयोजन को लेकर लोगों से संवाद करके सुझाव भी पूछा गया।
पीस कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, प्रधान राकेश यादव, सोनू सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, अनिल तिवारी, विजय गौड़, विनोद गोस्वामी, नीलमणि तिवारी, मोहम्मद मोबीन, असगर, मुकुल आनंद, मोहम्मद नफीस, अजय तिवारी, सभासद राजन पांडेय, सहित तमाम लोग क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।