Ayodhya News: पी सी डी ए पेंशन प्रयागराज ने जीता पं हरिनाथ तिवारी स्मारक वॉलीबाल टूर्नामेंट
Ayodhya News: पी सी डी ए पेंशन प्रयागराज ने जीता पं हरिनाथ तिवारी स्मारक वॉलीबाल टूर्नामेंट
पूर्व विधायक पंडित हरिनाथ तिवारी स्मारक वाली बात टूर्नामेंट में पीसीडीए पेंशन प्रयागराज में ग्वालियर को हराकर फाइनल मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखा पिछले प्रतियोगिता की विजेता पीसीडीए प्रयागराज में इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच ग्वालियर व स्पोर्ट हॉस्टल अयोध्या के बीच खेला गया। जिसमें ग्वालियर में स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या को 21- 15 - 21- 17 से 2 सेटो में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच पीसीडीए पेंशन प्रयागराज व सुल्तानपुर जनपद की टीमों के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज ने सुल्तानपुर को 12 -11 - 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने प्रतिभा किया।
जिसमें पीसीडीए पेंशन प्रयागराज , स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या टिकरा बाराबंकी ग्वालियर टीडी कॉलेज जौनपुर गोरखपुर एन ई आर गोरखपुर सुल्तानपुर व रसूलाबाद में प्रतभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राथमिक शिक्षा संघ अमानीगंज अध्यक्ष अजय सिंह बापू स्वास्थ्य निरीक्षक रामलेखा सिंह ने संयुक्त रूप से पूर्व विधायक स्वर्गवासी पंडित हरिनाथ तिवारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रतियोगिता के आयोजन में विनय कुमार तिवारी मोहम्मद वसीम खान अनिल कुमार दुबे,श्याम कुमार,उदय राज यादव,मनोज कौशल, संदीप कौशल मनोज तिवारी मोहम्मद आदिल शाहिद वॉलीबॉल क्लब के सदस्यों ग्रामीणों का सहयोग रहा।