×

Ayodhya News: विद्युत विभाग द्वारा चलाया गया बकाया विद्युत बिल वसूली अभियान

today latest news, ayodhya crime news, ayodhya police news, ayodhya samachar, ayodhya today news, ayodhya dm news, ayodhya news,ayodhya,ayodhya ram mandir,viral news, ayodhya breaking news, today news, hindi news, viral hindi news, ayodhya hindi samachar

 

अयोध्या। बकाया विद्युत बिल वसूली के लिए विद्युत उपकेंद्र बीकापुर द्वारा शनिवार को बीकापुर कस्बे में अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाया विद्युत बिल ना जमा करने पर 10 विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया।

 

 

 

तथा 75000 रुपए बकाया विद्युत बिल की वसूली भी की गई। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर सुशील गर्ग द्वारा भी बीकापुर कस्बे में पहुंचकर विद्युत उपकेंद्र बीकापुर द्वारा चलाए जा रहे विद्युत बकाया वसूली अभियान की समीक्षा की गई।

तथा विद्युत उपभोक्ताओं से समय पर अपना विद्युत बिल जमा करा देने की अपील भी की गई।

बकाया विद्युत बिल वसूली टीम में अवर अभियंता दिलीप कुमार कनौजिया के अलावा लाइनमैन पवन कुमार मौर्य, राहुल, पुनीत यादव, दिनेश कुमार, राजकुमार, राजेंद्र सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल।

Share this story