Ayodhya news: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, दो घायल।

अयोध्या। मिल्कीपुर इनायत नगर थाना के बारुन चौकी क्षेत्र के रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटखौली पर शुक्रवार सुबह बरीक्षा समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों को सड़क पार करते हुए फैजाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार 70 वर्षीय वृद्ध मिहिलाल निवासी मोहद्दी पुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक देवा निवासी कोटडीह व सुरसता निवासी मोहद्दीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने भाग रही गाड़ी और चालक दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। लोगों का आरोप है कि सूचना के बावजूद भी काफी विलंब से स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। तब जाकर घायलों को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने 70 वर्षीय वृद्ध मिहिलाल को मृत घोषित कर दिया। वही देवा तथा सूरसता की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि गाड़ी व चालक कब्जे में है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
नवनियुक्त संविदा एएनएम का 12 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का समापन
जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए नव नियुक्त संविदा एएनएम का 12 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का समापन आज हुआ।प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने प्रशिक्षित एएनएम को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि एएनएम को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणाम के लिए प्रशिक्षण की विशेष भूमिका होती है।
बेहतर प्रशिक्षण सभी को अपनी जिमेदारियों के बेहतर निर्वहन की पहली सीढ़ी है और आप सभी ने इस सीढ़ी को सफलतापूर्वक तय कर लिया है। इसके बाद पूरी उम्मीद है कि आप सभी अपने अपने उपकेन्द्र के लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। आप सभी का सकारात्मक योगदान आपके साथ साथ विभाग को भी सशक्त और जन मुखी बनाएगा।
12 दिवसीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शामिल प्रशिक्षक डाo आर के सक्सेना (एसीएमओ), डाo आशुतोष श्रीवास्तव (सीएचसी मसौधा), श्री वी पी सिंह (डी एच ई आई ओ), श्री मोहित (टी एस यू) का प्रयास सराहनीय रहा है साथ ही इस प्रशिक्षण में श्री मनोज मौर्य, यदुवीर सिंह एवम एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की पी एच एन ट्यूटर रीतू सिंह और शिखा का सहयोग प्रशंसनीय रहा।