×

Ayodhya News: अयोध्या में रंगारंग भजनों व पत्रकारों को सम्मानित कर समाप्त हुआ नन्दीग्रांम महोत्सव

Ayodhya News: अयोध्या में रंगारंग भजनों व पत्रकारों को सम्मानित कर समाप्त हुआ नन्दीग्रांम महोत्सव

अयोध्या। योगिराज भरत जी के तपोस्थली भरत हनुमान मिलाप मंदिर पर हो रहे नन्दीग्राम महोत्सव में भजनों और पत्रकारों को सम्मानित करते हुए महोत्सव का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को नन्दीग्रांम महोत्सव में योगीराज श्री भरत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए भजनों के साथ अंतिम दिन का कार्यक्रम शुरू हुआ था।

 

 

कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग द्वारा भेजे गए कलाकारों ने फरवाही नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन अपने तरफ आकर्षित कर लिया। वहीं दूसरी ओर भजन गायिका ने अपने प्यारे भजन(राम नाम आधार जिन्हें, ओ जल में राह बनाते हैं, जिन पर कृपा राम करें वो पत्थर भी तर जाते हैं) जैसे मार्मिक भजन पेश कर लोग का दिल जीत लिया तथा भारी संख्या में उमड़े लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल को सजा दिया।

Ayodhya News: अयोध्या में रंगारंग भजनों व पत्रकारों को सम्मानित कर समाप्त हुआ नन्दीग्रांम महोत्सव

वहीं कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन भरतकुंड भदरसा मोहम्मद राशिद ने महंत परमात्मा दास को धन्यवाद देते हुए भरतकुंड नन्दीग्रांम में साफ सफाई लाइट सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया और अगले साल और ज्यादा सुविधा देने का वादा किया।वहीं कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने भी महंत को धन्यवाद दिया और आगामी वर्ष में और कार्यक्रम को बड़ा रुप देने के लिए कहा। महोत्सव के अंतिम दिन पत्रकारों को माला पहना कर अंग वस्त्र देकर तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अयोध्या। योगिराज भरत जी के तपोस्थली भरत हनुमान मिलाप मंदिर पर हो रहे नन्दीग्राम महोत्सव में भजनों और पत्रकारों को सम्मानित करते हुए महोत्सव का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को नन्दीग्रांम महोत्सव में योगीराज श्री भरत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए भजनों के साथ अंतिम दिन का कार्यक्रम शुरू हुआ था।

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में सूर्य प्रकाश मिश्र, रामप्रसाद तिवारी, विवेक तिवारी, निलेश विश्वकर्मा, मनोज तिवारी,गुलशन सिद्दीकी, उमेश यादव रोहित निषाद पवन पांडेय, हरिओम पांडेय सहित कई पत्रकार शामिल रहे। वहीं मंदिर परिसर में पूड़ी सब्जी और कढ़ी चावल का भोजन प्रसाद अनवरत चलता रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमला शंकर पांडेय,अनूप सिंह, विनय पांडेय, राहुल तिवारी, गुड्डू सोनी,संजय पांडेय,भगवती दीन पांडेय, बजरंग सिंह, बाल व्यास सम्पूर्णानंद तिवारी शामिल रहे। उपस्थित लोगों का महंत परमात्मा दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this story