Ayodhya News: कलश यात्रा के साथ नन्दीग्राम महोत्सव की हुई शुरूआत, हजारों राम भक्तों संग हुई भारत कुंड परिचय की परिक्रमा
Updated: Oct 25, 2023, 18:15 IST1698237955028

Ayodhya News: बुधवार को भगवान राम के छोटे भाई भगवान भरत के तपोस्थली भरतकुंड तीर्थ स्थल पर सुबह श्री हनुमान भरत मिलाप मंदिर से कलश यात्रा के साथ भरतकुंड परिक्षेत्र की परिक्रमा कर श्री नंदी ग्राम महोत्सव की शुरुआत की गयी।
भैया भरत के सम्पूर्ण तपोस्थली क्षेत्र की परिक्रमा महंत परमात्मा दास ,सम्पूर्णा दास ,पवन पांडेय,राकेश कसौधन ,भरतकुंड चैयरमेन मो राशिद ,जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह ,राहुल पांडेय, पवन दास ,सतेंद्र पांडेय,आदित्य तिवारी ,सूर्यकांत पांडेय,समेत हजारो राम भक्तो के जयघोष द्वारा कलश यात्रा के साथ सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा के सम्पन्न होने के साथ नंदी ग्राम महोत्सव की शुरुआत हुई। नन्दीग्राम महोत्सव में छतीसगढ़ से चलकर आये उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश नरेंद्र व्यास ने सपरिवार कार्यक्रम में भगवान भरत मिलाप मन्दिर में पूजन अर्चन कर नन्दीग्राम महोत्सव का हिस्सा बने और भगवान राम, भरत ,एवम भगवान हनुमान की स्तुति की।
नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम में प्रशिद्ध आल्हा गायक फौजदार सिंह जौनपुरिया ,का कार्यक्रम लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा वही कई स्कूलों ने भी सास्कृतिक कार्यक्रम कर भक्तो का मन मोह लिया। सांस्कृतिक विभाग द्वारा कार्यक्रम में बृजनृत्य पर्यटन विभाग मथुरा का सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगो में मनमोहक रहा।वही सुरक्षा की कमान संभाले पूराकलंदर के एस एस आई संतोष सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।