×

Ayodhya News: एमएस बिट्टा ने रामलला का किया दर्शन पूजन प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने रामनामी भेंट कर किया स्वागत अभिनन्दन

dsfv

Ayodhya News: एमएस बिट्टा ने रामलला का किया दर्शन पूजन प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने रामनामी भेंट कर किया स्वागत अभिनन्दन
 

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के प्रेसिडेंट एमएस बिट्टा पहुंचे अयोध्या, राम लला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन, दर्शन के बाद मीडिया से हुए मुखातिब राम मंदिर काशी और मथुरा पर बोले एमएस बिट्टा कहा हमारे जीते जी नहीं पता था राम मंदिर का निर्माण होगा वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होगा, ज्ञानवापी में पूजा शुरू होगी,कश्मीर से धारा 370 हटेगी, हमने नहीं सोचा था, हम बंद कमरे में रोया करते थे हम तो दुनिया से चले जाएंगे क्या हमारा अरमान पूरा होगा, हमें नहीं पता था कि जिंदा भी रहेंगे लेकिन भगवान का भेजा हुआ।

dsf

फरिश्ता नरेंद्र मोदी ने ये काम पूरा किया मैंने नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले ही कहा था नरेंद्र मोदी भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता है,आज राम जन्मभूमि का निर्माण हुआ, वाराणसी की ज्ञानवापी में पूजा शुरू हुई, कश्मीर से धारा 370 हटी भगवान राम के दर्शन के समय मैंने प्रार्थना किया, हनुमानगढ़ी में प्रार्थना किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र लंबी करें राष्ट्र के लिए, धर्म के लिए, काशी और मथुरा के लिए, यह सब निर्माण होगा, मैं मुसलमान भाइयों से कहना चाहूंगा जो मुसलमान भाइयों ने राम जन्म भूमि निर्माण में जो इतना बड़ा दिल दिखाया हां कुछ लोग हैं जिन्होंने विरोध किया लेकिन जिन मुसलमान भाइयों ने राम मंदिर निर्माण के साथ आए आज उन मुसलमान भाइयों से अपील है सामने आकर राष्ट्रपति के पास जाएं प्रधानमंत्री के पास जाएं, राष्ट्र को देखते हुए भाईचारा को देखते हुए काशी और मथुरा हिंदुओं को सौंप दे।प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने रामनामी भेट कर किया स्वागत अभिनन्दन।

Share this story