×

Ayodhya News: मोटरसाइकिल चोरों को रौनाही पुलिस ने देशी तमंचे के साथ दबोचा भेजा जेल

Ayodhya News: मोटरसाइकिल चोरों को रौनाही पुलिस ने देशी तमंचे के साथ दबोचा भेजा जेल

Ayodhya News: मोटरसाइकिल चोरों को रौनाही पुलिस ने देशी तमंचे के साथ दबोचा भेजा जेल


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष रौनाही के नेतृत्व में रौनाही पुलिस ने दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल व देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का स्थानीय थाने सहित अन्य जनपदों के थानों में लम्बा आपराधिक इतिहास दर्ज है।


पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति बाराबंकी की तरफ से आ रहे हैं जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास पकड़ लिया और कड़ाई से पूंछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और मोटरसाइकिल चोरी की होने की बात स्वीकार की।


पुलिस द्वारा जब इनकी तलाशी ली गई तो इन अभियुक्तों के पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल 2 अदद देशी तमंचा 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुई।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोहित पांडेय पुत्र मायाराम पांडेय ग्राम दक्षिण पारा थाना रौनाही व प्रमोद उर्फ मोनू पुत्र सुरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू ग्राम हरिबंधन पुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या के निवासी हैं।


पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त अपने साथी कवींद्र नारायण यादव उर्फ अन्ना पुत्र सूर्यनारायण यादव निवासी बरसेंडी थाना रौनाही के साथ मिलकर गिरोह बनाकर जिले सहित आसपास के अन्य जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे जिन्हें अलग अलग गांवों में जाकर बेंच कर हिस्से बांट लेते थे।


इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाने के  उपनिरीक्षक अनुराग पाठक, उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव, उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल मेराजुल हसन, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश यादव, कांस्टेबल प्रियेश तिवारी, कांस्टेबल राहुल यादव, आरक्षी धनंजय पासवान शामिल थे।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Share this story