×

Ayodhya News: अयोध्या में सड़क दुर्घटना में युवक घायल, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत

prayagraj news,hindi news,latest news,up news,prayagraj,live news,prayagraj latest news,prayagraj news today,prayagraj news in hindi,news,today news,uttar pradesh news,up news today,prayagraj breaking news,prayagraj accident news,latest hindi news

अयोध्या। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में तीसरे दिन मौत हो गई। बुधवार की सुबह मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। महिलाएं दहाड़े मार कर रोने लगी। लोगों ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बधाते हुए सांत्वना दिया। घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के रमवा कला तिवारी का पूरा की है। घटना के दिन 17 नवंबर को गांव निवासी मृतक जयप्रकाश तिवारी पुत्र राम प्रताप 35 वर्ष शहर से आ रहा था। चौरे बाजार से बाइक से गांव आते समय गांव के पास ही रमवा कला के पास सड़क पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। उपचार के लिए जहां घायल युवक को जिला चिकित्सालय अयोध्या ले जाया गया।


हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया। हालत अच्छी न होने पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने आवश्यक इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मंगलवार की रात मौत हो गई। मृत्योपरान्त शव का पंचनामा होने के उपरांत परिजन शव लेकर मंगलवार को भर में घर पहुंचे। जहां महिलाएं दहाढे मार मार कर चिल्लाने लगी। मृतक का अंतिम  संस्कार गांव की बाग में किया गया। मृतक की पत्नी के अलावा पुत्री तनु तिवारी 9 वर्ष पुत्र रुद्र प्रताप 5 वर्ष अपने पीछे छोड़ गया घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष हैदरगंज मोहम्मद अरशद से पूछने पर बताया गया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Share this story