×

Ayodhya News: कोटेदार ने लाभार्थी को वितरित राशन वापस मंगवा घर पर रखवाया

Ayodhya News: कोटेदार ने लाभार्थी को वितरित राशन वापस मंगवा घर पर रखवाया

Ayodhya News: कोटेदार ने लाभार्थी को वितरित राशन वापस मंगवा घर पर रखवाया


 

कोटेदार द्वारा लाभार्थी महिला को वितरित किया गया राशन वापस लेने का मामला गर्मा गया है।पीड़िता ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर जिलाधिकारी से कर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।


मामला तारुन ब्लाक के सरायशेख  गांव पंचायत के कोटेदार से जुड़ा हुआ है। गांव पंचायत निवासी रेखा पाठक ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। आरोप है क़ि मालती सिंह गांव पंचायत की कोटेदार हैं और वह बेलगरा गांव पंचायत की निवासी हैं।

Ayodhya News: कोटेदार ने लाभार्थी को वितरित राशन वापस मंगवा घर पर रखवाया

बेटा गांव का प्रधान है।जबकि कोटे का संचालन देवर घनश्याम सिंह करते है। पीड़िता का आरोप है की बेटे के बीमार होने के कारण राशन लाने उन्होंने अपनी सास किरन पाठक को भेजा था और अंगूठा पहले लगा दिया था।


राशन लेकर घर पहुँची सांस जब गांव में एक बैबाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी।रास्ते मे मिले कोटेदार के देवर ने हस्ताक्षर न बनाने का हवाला देकर वितरण राशन वापस घर मंगा कर उसे रख लिया। आरोप हैं कि कोटेदार के देवर कार्ड धारकों के साथ अभद्रता दुर्व्यवहार कर धमकाते है। मामले की ऑनलाइन सीएम पोर्टल पर शिकायत की गयीं हैं।

Share this story