Ayodhya News: खब्बू तिवारी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
विधायक रहे खब्बू तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के विकास खण्ड मया के तरुण तिवारी पुत्र सूर्यमणि तिवारी निवासी ग्रामसभा नागीपुर ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद अयोध्या में प्रथम तथा उत्तर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर अपने माता - पिता, गुरुजन एवं जनपद अयोध्या का नाम रोशन किया है।
शशांक पाठक पुत्र श्री शशिकांत पाठक निवासी बैहारी ने इंटरमीडियट की परीक्षा में विकासखंड मया में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता - पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है।आज बच्चो के घर पहुंचकर शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की l
अध्ययनरत विद्यालय नंदकिशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी मया,अयोध्या में दोनो छात्रों तरुण एवं शशांक को बधाई शुभकामनाएं दिया तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री रूपेश सिंह जी, प्रधानाचार्य श्री आदर्श सिंह जी, कक्षाध्यापक श्री अतुल सिंह जी एवं समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।