×

Ayodhya News: कलयुगी पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की कराई हत्या तीन गिरफ्तार पिता फरार

Ayodhya News: कलयुगी पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की कराई  हत्या तीन गिरफ्तार पिता फरार

Ayodhya News: कलयुगी पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की कराई  हत्या तीन गिरफ्तार पिता फरार


कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलासीगंज के समीप सरयू नदी में गुरुवार को मिले अज्ञात किशोरी के शव की पहचान होने पर मृतका गोसाईगंज के गौहनिया निवासी रमेश कुमार यादव की 17 वर्षीय पुत्री थी। घटना के पीछे अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस मामले की पड़ताल में करने के बाद पत्रकारों को बताया कि शव बोरी से बंधा हुआ था।

पानी कम होने की वजह से शरीर का आधा भाग पानी से ऊपर था शव को देखने पता लग रहा था कि वह तीन दिन पुराना है जिसका खुलासा गोसाईगंज कोतवाली में आईपीएस क्षेत्राधिकार अरुण कुमार सिह ने प्रेस वार्ता में बताया कि ग्राम बारा स्थित सरय् नदी में मिली अज्ञात महिला की शव के संबंध में थाना पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 043/2024 धारा 302, 201, 34 भादवि के संबंध में मृतक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त सोनिया पुत्री रमेश यादव निवासी ग्राम सोनहाने गवहौनिया थाना गोसाईगंज अयोध्या उम्र करीब 17 वर्ष के रूप में हुई थी।

आईपीएस अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज जनपद की पुलिस द्वारा घटना का सफल अनवर करते हुए हत्या करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

जिसमें सहज राम उर्फ मुन्नू यादव पुत्र चैतू राम, रोहित यादव पुत्र शालिग्राम यादव, दारा यादव उर्फ सिकंदर पुत्र रंजीत यादव निवासी सोनहने गौहनिया थाना गोसाईगंज पंडित का पूरा गौहनिया तिरहे से समय करीब 13 बजे गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शव छिपाने में प्रयोग की गई यूपी 45 ए.टी 8982 ट्रेलर 22 पहिया व घटना में  उपयोग की गई रस्सी वा ईट के टुकड़े बरामद किया।

घटना में शामिल अभियुक्त रमेश यादव पुत्र चैतू निवासी सोनहने गौहनिया मृतक का पिता मौके से फरार हो गया है। अभियुक्त द्वारा कड़ाई से पूछने पर प्रकरण पिता द्वारा अपने सहयोगी के साथ हत्या किया जाना पाया गया।

गिरफ्तारी व समान बरामदगी करने वाले टीम में

प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा, उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक जवाहर पाल, उप निरीक्षक कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल जगत यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव, महिला कांस्टेबल कविता यादव द्वारा किया गया।

Share this story