×

Ayodhya News: पत्रकार अभिनव आनन्द सिंह को दैनिक भास्कर समूह के सम्पादक ने सूर्यतिलक खबर के लिए किया पुरुस्कृत

Ayodhya News: पत्रकार अभिनव आनन्द सिंह को दैनिक भास्कर समूह के सम्पादक  ने सूर्यतिलक खबर के लिए किया पुरुस्कृत

Ayodhya News: पत्रकार अभिनव आनन्द सिंह को दैनिक भास्कर समूह के सम्पादक  ने सूर्यतिलक खबर के लिए किया पुरुस्कृत


अयोध्या के दैनिक भास्कर के अयोध्या संवाददाता अभिनव आनन्द सिंह को राम नवमी के पावन पर्व पर  रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक की  एक्सक्लुसिव खबर प्रकाशित करने पर दैनिक भास्कर समूह नेशनल न्यूज रूम के सम्पादक श्री अरुण चौहान ने 21सौ रुपये का पुरस्कार सम्मान देकर कर प्रसंसा किया है

इस खबर को संज्ञान में लेकर राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने पत्रकार अभिनव आनन्द सिंह पुत्र ए के सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं देकर बधाई दी तथा उनके उज्ववल भविष्य की कामना की है।

त्रिपाठी ने कहा है कि यह सम्मान अयोध्या धाम का गौरव बढ़ाया है जो पत्रकारिता जगत के लिए सराहनीय है पत्रकार ज्योति जयसवाल व पत्रकार गरिमा त्रिपाठी व पत्रकार अंसुमान तिवारी आदि कई पत्रकारों ने बधाई दी है पत्रकार अभिनव आनन्द सिंह के सुभचिंतको मित्रों का बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Share this story