Ayodhya News: सड़क दुर्घटना में मासूम बालक की हुई मौत मां घायल
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा के समीप प्रयागराज हाईवे पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 11 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और बच्चे की मां घायल हो गई। महाराजगंज थाना क्षेत्र के दतौली निवासी 28 वर्षीय पूजा मौर्य पत्नी राम नरेश मौर्य दो दिन पूर्व अपने बहन के घर रामपुर भगन गई थी।
बुधवार शाम को अपने बहन के पुत्र अभिषेक मौर्य निवासी रामपुर भगन के साथ बाइक से अपने पुत्री परी 4 वर्ष तथा पुत्र अंश 11 माह के साथ अपने मायके मजरुद्दीनपुर जा रही थी।
प्रयागराज हाईवे पर जैसे ही बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा के समीप पहुंची ई रिक्शा चालक ने अचानक अपना ई-रिक्शा मोड़ दिया। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
बाइक पलट जाने से महिला की गोद में मौजूद मासूम अंश 11 माह की मौत हो गई। जबकि सड़क पर गिरने से पूजा मौर्य को भी गंभीर चोट आई है। बाइक चला रहे अभिषेक मौर्य और परी 4 वर्ष को भी हल्की चोट आई है।
घायल बच्चे की मां पूजा मौर्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।