×

Ayodhya News: परमहंस आश्रम में लगी आग फायर कर्मियों ने बुझाया

Ayodhya News: परमहंस आश्रम में लगी आग फायर कर्मियों ने बुझाया

Ayodhya News: परमहंस आश्रम में लगी आग फायर कर्मियों ने बुझाया
 

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत में स्थित बाबा अड़गड़ानंद जी के परमहंस आश्रम में बृहस्पतिवार शाम करीब 5 बजे अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई। पीआरबी पुलिस भी मौके पर पहुंची। अग्निशमन बीकापुर की छोटी गाड़ी जब आग बुझाने में सफल नहीं हुई तो फायर की बड़ी गाड़ी को बुलाया गया।

दोनों गाड़ियों की मदद से बीकापुर फायर कर्मियों की टीम द्वारा करीब 1 घंटे की मेहनत के बाद आग बुझाया गया। फायर कर्मियों की टीम में रामविलास, शैलेंद्र वर्मा सहित अन्य फायर कर्मी शामिल रहे। आश्रम के संचालक महंत महेशा नंद जी महाराज ने बताया कि आगजनी में आश्रम के अंदर रखा राशन, पैसा, बर्तन, बिस्तर, तख्त लाउडस्पीकर सहित तमाम सामान जलकर राख हो गया है।

आश्रम में आग लगने की घटना पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद, श्रद्धालु सचिंद्रनाथ तिवारी एडवोकेट, घनश्याम तिवारी, जगन्नाथ विश्वकर्मा, राम तिलक वर्मा, रमाकांत शुक्ला सहित श्रद्धालुओं द्वारा दुख जताया गया है।

Share this story