×

Ayodhya News: पानी की कमी से सूख रही फसल,सावन के महीने में खेतों में उड़ रही धूल,

Ayodhya News: पानी की कमी से सूख रही फसल,सावन के महीने में खेतों में उड़ रही धूल,

अयोध्या। सावन के महीने में खेतों में धूल उड़ रही है। बारिश न होने से किसानों की रोपी गई धान की फसल सूख रही है। धान का कटोरा कहे जाने वाले क्षेत्रों में इस साल अकाल जैसी स्थित दिख रही है। जिसके कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई है। इस साल अच्छे मानसून आने की किसानों को काफी उम्मीदें थीं।

जुलाई माह के दूसरे पखवाड़े से मानसून किसानों को रुला रहा है। करीब दो पखवाड़े भर से बारिश न होने से खेतों में बोईं ज्यादातर फसलें नमी के अभाव में सूख रही हैं।

उधर बिजली की अघोषित कटौती व लो-वोल्टेज की मार भी किसानों को झेलना पड़ रहा है। पूरी रात भर जाग कर किसी तरह से किसान धान की रोपी फसल की सिंचाई करके बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

किसान शिवाकांत दूबे हरिहर दूबे आशाराम निषाद बताते हैं कि पानी का जलस्तर बहुत नीचे जा रहा है।क्षेत्र में ज्यादातर ट्यूबवेलों का पानी भी कम हो गया है। इसलिए सूखा पड़ने की संभावना बढ़ गई है।

Share this story

×