×

Ayodhya News: बीकापुर विद्युत के एल के फीडर के संविदा लाइनमैन तथा सहायक लाइनमैन द्वारा बिल जमा करने का उपभोक्ताओं पर बना रहे दबाव

Ayodhya News: बीकापुर विद्युत के एल के फीडर के संविदा लाइनमैन तथा सहायक लाइनमैन द्वारा बिल जमा करने का उपभोक्ताओं पर बना रहे दबाव

Ayodhya News: बीकापुर विद्युत के एल के फीडर के संविदा लाइनमैन तथा सहायक लाइनमैन द्वारा बिल जमा करने का उपभोक्ताओं पर बना रहे दबाव

बीकापुर विद्युत के एल के फीडर के संविदा लाइनमैन तथा सहायक लाइनमैन राजेश कुमार द्वारा बिल जमा करने का उपभोक्ताओं पर बना रहे दबाव।

जहां भीषण गर्मी की चपेट में समूचा बीकापुर सहित अयोध्या जनपद तराई तराई कर रहा है वहीं बिजली विभाग के कर्मी मनोज दुबे तथा राजेश पाल द्वारा घर-घरों जाकर जबरन विद्युत बिल वसूली का कार्य दिन भर करते दिख रहे हैं।

Ayodhya News: बीकापुर विद्युत के एल के फीडर के संविदा लाइनमैन तथा सहायक लाइनमैन द्वारा बिल जमा करने का उपभोक्ताओं पर बना रहे दबाव
इनका कहना है कि शान द्वारा₹5000 के बिजली बिल को काट दिया जाएगा तथा जिसकी भरपाई संबंधित उपभोक्ता की होगी संविदा लाइनमैन मनोज दुबे ने बताया कि यदि बिजली बिल भुगतान नहीं किया गया तो मुकदमा तक दर्ज कराया जाएगा।

इसलिए तभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि बिजली बिल तत्काल उपलब्ध काराये अन्यथा हम लोग मजबूर होकर शासन की मंशा के अनुसार कनेक्शन काटेंगे तथा फिर दर्ज कराकर विद्युत उत्पत्ति का भरपूर रिकवरी भी करेंगे।

Share this story