×

Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर, किया विकास कार्य एवं, कानून व्यवस्था की समीक्षा दिए निर्देश

ayodhyaNews

अयोध्या। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर रामकथा पार्क के हेलीपैड पर लगभग 4 बजे पहुंचे, जहां मा कृषि मंत्री/जनपद प्रभारी सूर्यप्रताप शाही, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर डा0 अमित सिंह चैहान, रूदौली रामचन्द्र यादव, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर समेत जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी को गार्ड आफ आनर दिया गया।

grfhy

उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा हनुमानगढ़ी महाराज के दर्शन पश्चात साधु संतों द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया और फिर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास परिसर में पहुंचकर प्रभु श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया गया जहां पर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय जी द्वारा स्वागत किया गया तथा निर्माण कार्यो की जानकारी दी गयी।

दर्शन पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ मण्डलायुक्त सभागार में पहुंचे, जहां उन्होंने जनपद अयोध्या के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी।


मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में जनपद अयोध्या के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी।

मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा करते हुये कहा गया कि अयोध्या में आने वाले श्रद्वालुओं, साधु संतों व आम नागरिकों को धार्मिक नगरी अयोध्या में प्रवेश करते ही अन्र्तमन से विश्वास की अनुभूति हों की वह प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली में पधारे है यहां के हो रहे जीर्णोद्वार कार्य में धार्मिक दृष्टि का विशेष ध्यान रखते हुये कराया जाय तथा अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े इसके लिए ई-कार्ट, ई-बस आदि को संचालित कराया जाय तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उसका विभाजन रूट व रंगों के आधार पर अलग-अलग किया जाय।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में हो रहे कुण्डों के जीर्णोद्धार के कार्यो में पुरानी पद्वति का इस्तेमाल किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि पुरानी पद्वति का इस्तेमाल करते हुये जल शोधन करते हुये जल को शुद्व रखने के निर्देश दिये।

drgrt

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या के आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए नागरिकों को लखनऊ जाना पड़ता है इसके लिए अयोध्या में हास्पिटल कम ट्रामा सेन्टर के लिए भूमि चिन्हित करने का प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिये, जिससे कि आम नागरिकों को अयोध्या में ही ट्रामा सेन्टर की सुविधा उपलब्ध हो सकें।

मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन के लिए सभी उद्योगों एवं इंडस्ट्रीरियों में रोजगार परक कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीन फण्ड के लोगो तथा अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की वेबसाइट का विमोचन किया। अयोध्या के 1000 हजारवें होम स्टे को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। 

मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा वाहनों की पार्किंग की समस्या को बेहतर करने के लिए कहा गया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बनाये गये पार्किंग स्थलों को पूरी क्षमता से संचालित किया जाय और मेला/उत्सव आदि के दौरान आवश्यकता पड़ने पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था के भी इंतेजाम किये जाए।

yhkjfh

विधायक बीकापुर द्वारा ट्रांसफार्मर के खराब होने तथा ओवरलोडिंग के कारण जल जाने की समस्या को बताया गया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि अयोध्या के नगरीय एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित कराये तथा जहां भी ट्रांसफार्मर के जलने/खराब होने पर उसको तत्काल कार्यवाही करते हुये यथाशीघ्र ठीक करायें।

विधायक रूदौली द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य व आईटीआई मवई के संचालन के सम्बंध में तथा विधायक गोसाईगंज द्वारा आरईएस व पैफेक्ट कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रही ग्रामीण सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य ठीक तरीके से न किये जाने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी सहित सम्ब…

Share this story

×