×

Ayodhya News: संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी

Ayodhya News: संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी

अयोध्या।  बीकापुर  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत असरेवा के मजरा रामपुर में शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे गांव निवासी रामतेज पुत्र भगवानदीन (उम्र लगभग 35 वर्ष) की संदिग्ध अवस्था शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी, जो जहां था वहीं से घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। धान के खेत में मिला युवक का शव अकड़ गया था, और गले पर हल्की सूजन दिखाई पड़ रही थी।

जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कहीं और करके शव को धान के खेत में फेंका गया है।सूचना पाकर मौके पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने पँहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।घटना के बाद से ही परिजनों के साथ ही गांव में भी शोक का माहौल है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूर्यभान यादव "पिंकू" का कहना है कि मृतक काफी मिलनसार स्वभाव का था और घर की जिम्मेदारी भी उस पर थी। अब, इस हादसे के बाद परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Share this story