×

Ayodhya News: सरयू स्नान घाट से लापता बेल्जियम निवासी विदेशी महिला को जल पुलिस के द्वारा गाइड से मिलाया गया

Ayodhya News: सरयू स्नान घाट से लापता बेल्जियम निवासी विदेशी महिला को जल पुलिस के द्वारा गाइड से मिलाया गया

Ayodhya News: सरयू स्नान घाट से लापता बेल्जियम निवासी विदेशी महिला को जल पुलिस के द्वारा गाइड से मिलाया गया
 

अयोध्या प्रभु श्री राम की पावन नगरी में दर्शन करने आई विदेशी महिला लिलियन डेनिस   बेल्गिक बेल्जियम की, रहने वाली  हैं जो गाइड के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आई थी जो अचानक गाइड से बिछड़ गई वो हिंदी भाषा न जानने के कारण किसी से कुछ कह नहीं पा रही थी और बैठी रो रही थी।

जिन्हें रोते हुए देख जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव व पुलिस मित्र के भूपेंद्र शुक्ला, विश्वनाथ शुक्ला व स्थानीय नागरिक संतोष इन लोगों ने गाइड को ढूंढ कर उस विदेशी महिला, को सुपुर्द किया। आए दिन डूबते लोगो को , बचाना खोए हुए लोगो को मिलाना बीमार लोगों की मदत करना अक्सर तत्परता पूर्वक जल पुलिस करती चली आ रही है।

Share this story