×

Ayodhya News: चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को तैयार अयोध्या

Ayodhya News: चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को तैयार अयोध्या

Ayodhya News: चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को तैयार अयोध्या


सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम प्रभु श्री राम के जन्म को लेकर चैत्र रामनवमी के अवसर पर अयोध्या पुरी तरह से तैयार हो चुकी है इस बार चैत रामनवमी के महापर्व पर आज़ बीती रात से ही श्रद्धालुओं का लगा तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की बात की जाए तो पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।जैसे शीतल जल की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा तो की ही गई है पर जगह-जगह लंगर के माध्यम से भी शीतल जल व नास्ते का भी पुख्ता इंतज़ाम किया गया है।

Ayodhya News: चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को तैयार अयोध्या

भीषण गर्मी को देखते हुए अयोध्या प्रशासन के द्वारा नया घाट से लेकर राम मंदिर तक सड़क के दोनों पटरियों पर मैट बिछाई गई है यही नहीं रोड के बीच में लगे पोल में रस्सा लगाया गया है जिससे श्रद्धालु एक तरफ से दर्शन करने जा सके व दूसरी तरफ से आसानी से निकल सकें।

भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए अयोध्या प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के पैर में छाले न पड़े इसके लिए आधुनिक मशीनों के द्वारा फौव्वारे के रूप में रोड की दोनों पटरियों पर बराबर पानी डाला जा रहा जिससे रोड गर्म ना श्रद्धालु आसानी से हनुमानगढ़ी व राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन कर सके।

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान व बेरीकेटेड के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है।साथ ही साथ अयोध्या पुलिस के द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं के आपस में बिछड़ने पर खास प्रबंध किए गए हैं खोया पाया केंद्र नया घाट व अयोध्या कोतवाली पर बनाया गया है जहां पर श्रद्धालुओं के बिछड़ने पर सूचना दे सकते हैं जो की एलाउंसमेंट के माध्यम से श्रद्धालु आपस में एक दूसरे से मिल सकते हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरा सीसीटीवी व विभागीय अधिकारियों का निरीक्षण लगातार जारी है।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

साफ सफाई की बात की जाए तो उत्तम नजारा दिखेगा गंदगियों का नामो निशान नहीं है।नया घाट से लेकर साकेत महाविद्यालय स्थित अयोध्या गेट तक विदेश की तरह सिर्फ चमचमाती रोड ही नजर आएगी।

Ayodhya News: चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को तैयार अयोध्या

साथ ही साथ मां सरयू की अविरल पवित्र धारा में पहले से ही क्रूज विद्यमान है व जल पुलिस के द्वारा भी लगातार निगरानिया की जा रही श्रद्धालुओं को नहाने के लिए बैरिकेटेड किया गया है जिससे श्रद्धालु आसानी से स्नान कर सके। नवमी तिथि मधुमास पुनीता।शुक्ल पक्ष अभिजित हरिप्रीता।।
मध्य दिवस अति सीत न घामा।पावन काल लोक विश्रामा।।

Share this story

×