×

Ayodhya News: अयोध्या पुलिस ने नृशंस हत्या का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा, पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त गिरफ्तार

Ayodhya News: अयोध्या पुलिस ने नृशंस हत्या का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा, पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त गिरफ्तार

Ayodhya News: वरिष्ठ पुलिस अयोध्या राजकरन नय्यर के दिये गये  निर्देश एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या के निर्देशन एंव श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी रूदौली के पर्यवेक्षण में गठित टीम श्री देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक रूदौली के नेतृत्व में थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या पर पंजीकृत मु0अ0सं0 403/2023 धारा 302/201 भादवि अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस बल द्वारा दिनांक 14.08.2023 को अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम बसौढ़ी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घटना स्थल दलसराय नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ में अभियुक्त मुस्तकीम द्वारा बताया गया कि मेरी शादी ग्राम खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी में हुई थी।

ग्राम खेता सराय का रहने वाला मृतक फोनू चौहान का अवैध सम्बन्ध मेंरी पत्नी से था यह बात मेरी पत्नी नें बतायी तो मैंने फोनू को रास्ते से हटाने के लिए योजना बद्ध तरीके से अपने अन्य साथी इरशाद पुत्र रिजवान और सोफियान पुत्र इबरार निवासीगण बसौढी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के साथ मिलकर मृतक फोनू को दलसराय नहर पुलिया पर शाम करीब 04.30 बजे बुलाया और उसकी चाकू से मार कर हत्या कर दी तथा उसका मोबाईल फोन से सिम निकाल कर फेंक दिया तथा मोबाईल फोन एंव घटना में प्रयुक्त चाकू घटना स्थल से थोड़ी दूर पर झाड़ी में छिपा कर भाग गये थे।

अभियुक्त मुस्तकीम के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व मृतक का मोबाईल फोन बरामदगी के दौरान झाड़ी में छिपाकर रखे गये तमंचा निकाल कर पुलिस बल को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से तंमचे से फायर किया जिससे हे0का0 जितेन्द्र यादव को बायें हाथ से गोली स्पर्श करती हुई निकल गयी जिससे वह बाल बाल बच गये। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा में किये गये फायर से अभियुक्त मुस्तकीम बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी जिसको  घटना स्थल के पास ही पकड़ लिया गया है।

मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मुस्तकीम द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर दबिश हेतु टीमें रवाना की गयी है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 404/23 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट व 5/27 आर्म्स एक्ट थाना को0 रूदौली जनपद अयोध्या पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता


1.    मुस्तकीम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम बसौढ़ी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या


गिरफ्तार कर्ता टीम

1.देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली अयोध्या

2.व0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय,को0 रूदौली अयोध्या,

3.उ0नि0 इसहाक खा को0 रूदौली अयोध्या,

4.उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह को0 रूदौली अयोध्या,

5.उ0नि0 विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी सुजागंज को0 रूदौली अयोध्या

6.उ0नि0 द्रिवेश त्रिवेदी चौकी प्रभारी भेलसर को0 रूदौली अयोध्या

7.उ0नि0 शेखऱ नाथ सिंह को0 रूदौली अयोध्या 

8.हे0का0 जितेन्द्र यादव को0 रूदौली अयोध्या,

9.हे0का0अशोक यादव को0 रूदौली अयोध्या 

10.का0 मो0ताहिर खां को0 रूदौली अयोध्या

11.का0 सन्तोष यादव को0 रूदौली

12.का0 ताबिश आलम को0 रूदौली अयोध्या

Share this story