×

Ayodhya News: अयोध्या पुलिस ने चोरी की महिन्द्रा थार जीप के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना रौनाही जनपद अयोध्या पुलिस ने चोरी की महिन्द्रा थार जीप के साथ किया गिरफ्तार

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर जनपद अयोध्या के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.02.2023 को थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि लखनऊ की तरफ से दिल्ली से चुराई हुई एक काले रंग की महिन्द्रा थार जीप आ रही है।

जिसपर राजस्थान का नम्बर पड़ा हुआ है, इस सूचना पर रौनाही पुलिस टीम दिनकरपुर ओवरब्रिज के पास लखनऊ अयोध्या हाईवे पर सघन चेकिंग के दौरान महिन्द्रा थार जीप व एक व्यक्ति को समय 10.50 बजे पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम चन्द्रशेखर शर्मा पुत्र स्व0 विश्वम्भर दयाल शर्मा निवासी शेड का मड गोपालगढ़ थाना मथुरा गेट जिला- भरतपुर राजस्थान बताया एवं महिन्द्रा थार जीप का गाड़ी नम्बर व कागजात चेक करने पर गाड़ी के इन्जन नं0 YFN4E4B41522 व RC पर अंकित इन्जन नं0 YFN4E45249 में भिन्नता पायी गयी।

ई चालान एप से इन्जन नं0 YFN4E4B41522 चेक करने पर रवि फोगाट पुत्र धरम सिंह निवासी 163 हुमायुपुर सफदरगंज इन्क्लेव एस.ओ. नई दिल्ली के नाम पंजीकृत पाया गया । पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछ-ताछ की गई तो बताया की साहब मैने इस गाड़ी को दिनांक 07.02.2023 की NCC पार्क गेट के पास से थाना सफदरगंज इनक्लेव नई दिल्ली से चुराया था जिसका नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नं0 प्लेट व चेचिस नं0 भी बदल दिया था और फर्जी कागजात तैयार कर इसे बेचने के लिये ले जा रहा था।

बरामद गाडी के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो थाना सफदरगंज इन्क्लेव नई दिल्ली में मु0अ0सं0 4220 धारा 379 IPC दिनांक 08.02.2023 को पंजीकृत है । उक्त प्रकरण में थाना रौनाही पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को वास्ते रिमान्ड मा0 न्यायालय भेजा गया । 

पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 80/23 धारा 411/420/467/468/471 IPC थाना रौनाही जनपद अयोध्या

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1. चन्द्रशेखर शर्मा पुत्र स्व0 विश्वम्भर दयाल शर्मा निवासी शेड का मड गोपालगढ़ थाना मथुरा गेट जिला- भरतपुर राजस्थान 

बरामदगी का विवरण

1.    एक अदद चोरी की महिन्द्रा थार जीप 

2.    वाहन का फर्जी कागजात 

3.    01 पैन कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 

4.    01 एटीएम कार्ड SBI, 01 एटीएम एक्सीस बैंक  

5.    01 प्रेस क्राइम रिपोर्टर का पहचान पत्र 

6.    630/- रु0 नगद

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण

1.उ0नि0 रामा शंकर सरोज थाना रौनाही जनपद अयोध्या  

2.हे0का0 मुकेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या  

3.का0 रामप्रवेश थाना रौनाही जनपद अयोध्या  

4.का0 प्रियेश तिवारी थाना रौनाही जनपद अयोध्या

Share this story