×

Ayodhya News: जर्जर परिषदीय स्कूलों की शांतिपूर्ण ढंग से हुई नीलामी

Ayodhya News: जर्जर परिषदीय स्कूलों की शांतिपूर्ण ढंग से हुई नीलामी

अयोध्या। बीकापुर  शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों की नीलामी प्रक्रिया बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर बीकापुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जर्जर भवनों की नीलामी की गई ।

नीलामी प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 3 सदस्यों की समिति का गठन किया गया था। नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सभी 15 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक और नीलामी में बोली लगाने के लिए एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे थे।

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवींद्र वर्मा, सुभाष वर्मा, सुल्तानपुर निवासी महंत राज दुबे, पवन कुमार, सत्य प्रकाश यादव, सहित परिषदीय स्कूलों के अध्यापक और नीलामी में बोली लगाने वाले लोग मौजूद रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनखरी, प्राथमिक विद्यालय मझौली, कंपोजिट विद्यालय सरेसर, कंपोजिट  विद्यालय रुपीपुर, प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर, रंडोली पश्चिम पाली सहित 15 पुराने जर्जर परिषदीय विद्यालयों के भवन की नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Share this story

×