×

Ayodhya News: अयोध्या में बनेगा भगवान परशुराम जी का भव्य मंदिर, अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की बैठक में फैसला

today latest news, ayodhya crime news, ayodhya police news, ayodhya samachar, ayodhya today news, ayodhya dm news, ayodhya news,ayodhya,ayodhya ram mandir,ayodhya ram mandir news,ram mandir ayodhya,ram mandir in ayodhya,ayodhya news live,ayodhya news today,ayodhya ram temple,ayodhya viral news,ram mandir ayodhya construction update,viral news of ayodhya,

अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा बीकापुर के बजरंग सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में बीकापुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  पंडित राकेश पाण्डेय राना को चंदन लगाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री पंडित प्रियब्रत चतुर्वेदी, राष्टीय संगठन मंत्री पंडित विनय पांडेय, परशुराम कल्याण परिषद के संरक्षक पंडित अमरनाथ पांडेय, ब्लाक बीकापुर के संरक्षक पंडित रमाकांत द्विवेदी ,पंडित द्वारिकाप्रसाद पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष पंडित मानस तिवारी, ब्लाक उपाध्यक्ष पंडित अरुण कुमार तिवारी,

महामंत्री पंडित संजय पांडे, संगठन मंत्री पंडित गोमती तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित श्रीनाथ तिवारी, संयुक्त मंत्री पंडित कपिल देव पाठक, सम्परीक्षक पंडित शिवमंगल तिवारी सदस्य पंडित अरस दुबे, नगर संरक्षक पंडित सच्चिदानन्द मिश्र, पंडित श्रीनाथ उपाध्याय, पंडित राहुल चौबे, जिला उपाध्यक्ष पंडित राकेश मिश्रा,

ग्रामसभा तोरोमाफी अध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद उपाध्याय, पंडित रमेश शुक्ला, डा देव प्रकाश मिश्र, पंडित उमाशंकर उपाध्याय, ग्राम सभा भावापुर अध्यक्ष पंडित रवींद्र कुमार दूबे, पंडित दान बहादुर मिश्र, मसौधा ब्लाक के महामंत्री पंडित सर्वेश पांडेय, कोषाध्यक्ष पंडित सूर्यकांत पांडेय, पंडित विनीत तिवारी, पंडित उत्कर्ष दुबे, मीडिया प्रभारी पंडित राजेन्द्र पाठक, पंडित के के शुक्ला, पंडित प्रहलाद तिवारी, पंडित राम लखन पांडेय आदि की उपस्थिति  उल्लेखनीय रही।

इसके पूर्व  विशिष्ट जनों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया गया तथा सभी उपस्थित महानुभावों का तिलक चंदन कर स्वागत किया गया। बैठक में विगत अक्षय तृतीया के अवसर पर सीताकुंड पौराणिक स्थल पर आयोजित भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। सभी ने आयोजन पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सुझाव भी दिए। ब्लाक अध्यक्ष ने आयोजन के बारे में विचार रखते हुए सभी के सहयोग के लिए अनुशंसा व्यक्त की।

पंडित विपनेश पांडेय द्वारा सीताकुंड में भगवान परशुराम के मंदिर बनाये जाने की घोषणा को‌ बहुत बड़ा फैसला बताया‌। इसे मूर्त्त रुप प्रदान किए जाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की। कोषाध्यक्ष द्वारा लेखा जोखा रखते हुए व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। सभी द्वारा करतल ध्वनि से अनुमोदन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आयोजन की अनुशंसा करते हुए पंडित अमरनाथ पांडेय, पंडित द्वारिकाप्रसाद पांडेय, पंडित सच्चिदानंद मिश्र,नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित‌ राकेश पांडे राना आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। सभी विशिष्ट जनों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के विजय प्राप्त होने के लिए सभी मतदाताओं को आभार व्यक्त करते हुए इस जीत को बीकापुर के लिए ऐतिहासिक बताया।

सभी द्वारा मंगलकामना करते हुए जीत की बधाई प्रदान की गयी। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र ने विस्तार से चर्चा करते हुए आयोजन की अनुशंसा करते हुए संस्कारों के प्रति‌ जागरुक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष की जीत की‌ बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकारिणी को जल्द ही भंग करके पुनर्गठित किया जायेगा। इसके लिए सबको तैयार रहने को कहा। अंत में स्वस्ति‌वाचन व धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का कुशल संचालन पंडित विनय पांडेय द्वारा किया गया।

Share this story