×

Ayodhya News: अयोध्या में लूट व छिनौती के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Ayodhya News: अयोध्या में लूट व छिनौती का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

अयोध्या। बाइक सवार तीन लुटेरों में से दो को हैदरगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। तीसरा लुटेरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। भाग रहे तीसरे बदमाश को मुठभेड में स्वाट टीम और पूरा कलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा ने पैर में गोली मारकर गिरा दिया। लूटेरे  के बाये पैर में गोली लगी। घायल लूटेरे का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वहीं हैदरगंज पुलिस ने पकड़े गए दोनो बदमाशों से घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक, बैग सहित दो तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया।

 


घटना रविवार की देर रात 10:30 बजे सुनील कुमार ग्राम गुरौली थाना तारून जो  शहर से कमाकर अपने घर आ रहा था। उसने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद दो बाइक के साथ अपने घर वालों को घर ले जाने के लिए बुलाया था। और उन्हीं के साथ घर आ रहा था। रास्ते में हैदरगंज थाना क्षेत्र के घोंपा डुहिया से बदमाशों ने पीछा किया। और पचगवां पाल का पुरवा गांव के पास सुनील कुमार की बाइक के सामने पहुंच कर बाइक  रुकवा लिया। सुनील के ऊपर असलहा लगाकर उनकी बाइक, बैग, मोबाइल, रुपया लूट कर भाग निकले थे।

 

सूचना मिलने के बाद हैदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई। घटना के करीब 22 घंटा बीतने के बाद सोमवार को शाम करीब 6:20 बजे अभिषेक दुबे निवासी घोंपा डुहिया थाना हैदरगंज ,ऋतिक तिवारी निवासी दिवाकर पट्टी थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर को थाना क्षेत्र के झागा का पुरवा घोपा डुहिया मोड़ से गिरफ्तार कर पाने मे सफल हुई। तो वहीं तीसरा साथी बृजेश तिवारी निवासी गरौली थाना हैदरगंज भाग निकला। इसके बाद हैदरगंज पुलिस ने अपराधी के भागने की सूचना जिला कंट्रोल रूम को दे दिया।


सूचना पर जनपद की विभिन्न स्थानों की पुलिस, स्वाट टीम सक्रिय हो गई। भाग रहे बदमाश बृजेश तिवारी से थाना पूराकलंदर क्षेत्र में कछौली खनुवावा मोड़ पर थाना प्रभारी पूरा कलंदर रतन शर्मा व स्वाट टीम की के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष हैदरगंज रजनीश पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के हवाले से लूट की घटना में प्रयुक्त की गई अपाची बाइक, बैग तथा दो अदद तमंचा एक 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस, एक 312 बोर तमंचा बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ अयोध्या सुल्तानपुर जनपद के कई थानों में करीब आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


लूट होने के बाद हैदरगंज पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 97/ 24 धारा 394, के दर्ज मुकदमे मे 411, 3/25 आर्म्स एक्ट की धाराओं को बढा दिया। अभियुक्तों को पकड़ने में प्रभारी थाना अध्यक्ष रजनीश पांडे के अलावा उप निरीक्षक श्रीपति मौर्य,हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, मुकेश कुमार कांस्टेबल गौरव प्रीति, अजीत कुमार, अनुज कुमार मोहित कुमार, दीपक कुमार प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Share this story