Ayodhya News: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के बैनर तले आज 190 जोड़े विवाह के सूत्र बंधन में बंधे
Ayodhya News: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के बैनर तले आज 190 जोड़े विवाह के सूत्र बंधन में बंधे
अयोध्या जिले के भारती इंटर कालेज बीकापुर के मैदान में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के बैनर तले 190 जोड़े विवाह के सूत्र बंधन में बंधे,सभी जोड़ों ने बैदिक मंत्रों के साथ फेरे लिए।
तथा एक दूसरे के सुख-दुख के भागीदार बनने के लिए ली शपथ , शादी कार्यक्रम में संगीत कलाकारों द्वारा मधुर संगीत भी परोसा गया, कार्यक्रम का कुशल संचालन पातूपुर के प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनन्द ने किया,कुशल संचालन में सभी अतिथियों को सम्मान जनक तरीके से बुके भेंट करके तथा ताज पहनवाकर कराया स्वागत ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जनप्रिय विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के साथ ब्लांक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा,नगर अध्यक्ष राकेश पाण्डेय राना ,खण्ड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव, आईएएस प्रशिक्षु खण्ड विकास धिकारी मसौधा पूजा ,तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी,ने योजना के बारे में व्याख्यान करके जागरूक भी किये, तथा सरकार की इस योजना पर आभार व्यक्त किए,उसी के उपरांत मुख्य अतिथि विधायक एवं जिलाध्यक्ष ब्लांक प्रमुख,एडीओ समाज कल्याण उषा रानी, एसडीओ आईएसबी बद्री प्रसाद पाण्डेय,संयुक्त रूप से सभी जनप्रतिनिधि ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर जीवन को मधुर बनाने हेतु दी शुभकामना देते हुए की पुष्प बर्षा, उसी उपरांत समाज कल्याण विभाग द्वारा गिफ्ट सामग्री सभी जोड़ों को वितरित किया।
साथ ही साथ विवाह प्रमाणपत्र भी दिया गया, विवाहित जोड़े ने मीडिया से मुखातिब होते कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के प्रति आभार जताया, कहा कि यह योजना गरीब माता पिता की बेटियों की हाथ पीला करने में काफी मददगार साबित हो रही है, इसका लाभ हर गरीब बेटी के पिता को लेना चाहिए, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी व्यवस्था दिखी चुस्त एवं दुरूस्त सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस प्रशासन सभी प्वाइंट पर रही मुस्तैद, उक्त मौके पर ग्राम विकास अधिकारी में अंजू वर्मा, सृष्टि सिंह,जय प्रकाश वर्मा,कमलेश वर्मा, देवेन्द्र वर्मा,अवधेश सिंह,नसीम खान तथा ग्राम प्रधान में अहमद रजा,सोनू प्रधान जेरूवा,विजय गौड़ प्रधान, मेवालाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मुस्लिम सेख,रामशंकर पटेल,सभाजीत वर्मा, सहित अन्य गणमान्य लोग एवं जनता मौजूद रही।