Ayodhya News: अयोध्या में कमल का कब्जा बरकरार, महंत गिरीश त्रिपाठी बने मेयर

अयोध्या। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना आज मण्डल एवं जनपद में निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हुई। जनपदों के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतगणना प्रक्रिया सम्बंधित जनपदों के प्रेक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न करायी गयी।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या के राजकीय इंटर कालेज में स्थापित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने तथा इनके मेहनत की भी सराहना की। अगले चरण में मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जीआईसी अयोध्या, बीकापुर, नगर पंचायत नवीन मंडी परिषद सुल्तानपुर सदर गौरीगंज अमेठी मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, चुनाव प्रेक्षक एवं विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन अरूण प्रकाश के निर्देशन में इस जनपद की मतगणना राजकीय इंटर कालेज सहित अन्य स्थानों पर शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ।
इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह सहित नगर मजिस्ट्रेट एवं अन्य मजिस्ट्रेट तथा मतगणना कर्मी में लगाये गये कार्मिकों परियोजना निदेशक आरपी सिंह, उपनिदेशक सूचना, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ साथ पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह,
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर एवं अन्य क्षेत्राधिकारीगण, उप जिलाधिकारीगण, चुनाव अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों में निर्धारित समय 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ करायी। मतगणना प्रारम्भ होने सभी उम्मीदवारों में उत्साह था परन्तु जैसे ही मतगणना के राउंडवार परिणाम आने लगे तबसे अधिक मत पाये हुये उम्मीदवारों एवं सभासदों में उत्साह देखा गया।
चुनाव परिणाम में महापौर प्रत्याशी महंत गिरीश त्रिपाठी लगभग 34000 वोटों से विजयी घोषित किये गये। नगर निगम क्षेत्र के जीते हुए पार्षद भाजपा के 16 पार्षद, 08 सपा, 08 निर्दल, 01 बसपा, 01 आप के पार्षद जीत चुके हैं। चुनाव में उम्मीदवारों एवं अन्य लोगों के सुविधा का ध्यान रखते हुये पानी आदि की व्यवस्था की गयी तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की गयी थी। मीडिया कवरेज के लिए मानक के अनुसार पत्रकार साथियों को पास जारी किये गये थे तथा इनके खान-पान आदि बैठने की मीडिया सेन्टर में व्यवस्था भी गयी थी तथा सभी के अंदर उत्साह देखा गया।
मण्डल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, अपर जिलाधिकारी-उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह आदि अधिकारियों द्वारा आम जनमानस एवं पत्रकारों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनायें दी।