×

अयोध्या आईएमए के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश मे हो रही हिंसा के प्रति विरोध जताकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

अयोध्या।

अयोध्या। सोमवार को ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन अयोध्या के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के शासन तंत्र में भारतवंशी एवं अल्पसंख्यक निरंतर प्रताड़ित किए जाने के चलते विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर संगठन की अध्यक्ष डाक्टर मंजूषा पांडेय व अन्य पदाधिकारियों ने एक मत होकर इसका विरोध करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित नायब तहसीलदार व एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौपा।

अयोध्या।


इस मौके पर एसोसिएशन की अध्यक्ष डाक्टर मंजूषा पाण्डेय ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।इसके लिए केंद्र सरकार वह संयुक्त राष्ट्र संघ को यहां पर शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।उन्होंने कहा कि उस देश मेरे आज हिंदुत्व खतरे में है।उन्मादी कट्टरपंथियों द्वारा उनकी हत्याए की जा रही है या धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह रामनगरी में सर्व धर्म की समानता दिखती है इस तरह वहां पर भी होना चाहिए।इस मौके पर उनके अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारी ने एक मत में नव स्थापित बांग्लादेश में हो रहे हृदय विधायक घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि वहां पर घायल अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो का इलाज या सुरक्षा की संवेदना रखने पर वहाँ के चिकित्सकों पर भी आक्रमण किए जा रहे। जो काफी निंदनीय घटना है।

वहाँ की सरकार इसको बढ़ावा दे रही या फिर लाचार है।भारत सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र संघ को इन गंभीर मुद्दो पर प्रभावी और उचित भूमिका निभाना चाहिए। जिसके चलते वहां पर हो रहे षअत्याचार और हिंसा पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। वहाँ पूर्ण शांति और सुरक्षा की व्यवस्था हो। अयोध्या आईएमए वहाँ कार्यरत चिकित्सकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी का ध्यान आकृष्ट करना चाह रहा है। इस मौके पर चिकित्सकों मे डी के झा, के एस मिश्रा,एफबी सिंह, वी के गुप्ता, रजनीश वर्मा,सतेंद्र सिंह,के एन कौशल, आर सी अग्रवाल, संजय पांडेय,पीडी त्रिपाठी,पल्लवी श्रीवास्तव, पीयूष, गौरव श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, शालिनी, आर के शुक्ला, विवेक, दीपशिखा, एपी तिवारी, सुजय, सविता,एचबी शुक्ला,ए के राय,आर एस पाण्डेय,आर पी एन सिंह,अतुल वर्मा,जी के पाण्डेय,सुषमा सहित एसोसिएशन के कई चिकित्सक मौजूद रहे।

Share this story

×