×

अयोध्या: बीकापुर में रंगोत्सव का पर्व होली हर्षोल्लास एवं शांति पूर्वक हुआ संपन्न

Ayodhya: Holi, the festival of Rangotsav, concluded with joy and peace in Bikapur.

अयोध्या। बीकापुर पुलिस सर्किल के तीनों थाना क्षेत्रों बीकापुर कोतवाली तारुन हैदरगंज में बुधवार को होली का पर्व परंपरागत, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते इस बार होली पर्व पर हुल्लड़ बाजी नहीं देखने को मिली।

 

 

लोगों द्वारा एक दूसरे से मिलकर होली की बधाई दी गई। रंग गुलाल लगाया गया। बच्चे होली के रंग में सरोबोर दिखाई पड़े।

 

 

गुझिया और पकवानों का लोगों द्वारा लुफ्त उठाया गया। होली का पर्व सकुशल निपट जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा राहत महसूस की गई। अवैध शराब के लिए चिन्हित गांव में भी पुलिस की सख्ती के चलते हलचल नहीं दिखाई पड़ी। पुलिस द्वारा पूर्व में अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ की गई कार्रवाई के चलते शराबियों की आवाजाही कम रही।

बीकापुर कस्बे में शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ रूट मार्च किया तारुन थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार यादव रामपुर भगन चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे ने पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया।

इसके पहले क्षेत्र में मंगलवार की रात शांतिपूर्वक धार्मिक परंपरागत हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन संपन्न हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व संपन्न होने पर लोगों का आभार जताते हुए बधाई दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सर्किल के सभी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार संपन्न हुआ है।

Share this story