अयोध्या: तेज रफ्तार ट्रक ने 30 मासूम भेड़ों को कुचला, पशुपालक घायल
अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया, जिससे 30 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, और कई भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में भेड़ों के साथ चल रहे पशुपालक रामनरेश पाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें दफनवा दिया और बताया कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अज्ञात ट्रक की पहचान की जा सके।
घटना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कहुवा गांव निवासी रामनरेश पाल और उनके साथी खिहरन गांव के पलटू पाल के साथ हुई। दोनों सुबह-सुबह अपने झुंड को अयोध्या-रायबरेली हाईवे पार करवा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों को टक्कर मार दी, जिससे 30 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गईं।
पशुपालक पलटू पाल ने बताया कि वे दोनों मिलकर लगभग 150 भेड़ों को चराते थे और सुबह का समय होने के कारण उन्होंने सोचा कि यह समय सड़क पार करने के लिए सुरक्षित होगा। पलटू भेड़ों के आगे चल रहे थे और रामनरेश पीछे से उन्हें हांक रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया गया और उन्हें दफना दिया गया है। घायल रामनरेश का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है।