अयोध्या शहर में निकली अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा, नगर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अयोध्या। अयोध्या नगर में अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा का आयोजन किया गया।श्री अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा आयोजित शोभायात्रा को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि आज के दिन हम महाराजा अग्रसेन जी के विचारों को याद कर उनके बताएं गए रास्ते पर चल कर ही समाज का उत्थान कर सकते है। उन्होंने कहा की अग्रवाल समाज हमारे समाज का वह स्तंभ है जो व्यापार ही नहीं सामाजिक सरोकार और परोपकार से भी सदैव जुड़ा रहता है।
मैं इसकी भूरी भूरी प्रशंसा और साधुवाद देता हूं। इस अवसर पर सभा के उत्तम बंसल ने वेद प्रकाश गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महाराजा अग्रसेन जी का विशाल सजा रथ, डीजे भांगड़ा ढोल के साथ निकली शोभायात्रा में अग्रवाल समाज की माताएं बहने बच्चे बुजुर्गों सभी ने प्रतिभाग किया। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया।