महाकुम्भ के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भयंकर भीड़ से स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में आजकल प्रतिदिन लगभग 20 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। जिसके चलते पूरी अयोध्या में मेला जैसा नजारा है और जाम की भी स्थिति है, कोई भी यहां वाहनों के साथ अंदर प्रवेश नहीं कर रहे हैं, अयोध्या हाईवे पर भी कहीं-कहीं जाम की समस्या है, लेकिन जिला प्रशासन की सूझबूझ से सभी भक्तों को राम मंदिर का दर्शन कराया जा रहा है। आजकल राम मंदिर प्रातः काल 6:00 बजे से लेकर रात 12:00 तक खुला रहता है।
अयोध्या में डेली लाखों भक्तों की भीड़ महाशिवरात्रि मेला तक चलेगा। फिर भी भगवान की भक्त रामलला सरकार का दर्शन करके ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में व्यापक पैमाने पर भीड़ मौजूद है किस प्रदेश के लोग कितनी की संख्या में यहां पहुंचे हैं अंदाजा लगाना कठिन है।
महाकुंभ स्न्नान से लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को लेकर व्यापक स्तर पर की गई थी तैयारी, पहले से की गई तैयारी हुई कम,लगातार महाकुंभ से अयोध्या पहुंच रहा है आस्था का सैलाब,लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु मठ मंदिरों में कर रहे हैं दर्शन, हनुमानगढी और राम जन्मभूमि पर लगी है कई किलोमीटर लंबी लाइन, शहर में मौजूद श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को किया छोटा,जिला प्रशासन ग्राउंड जीरो पर मौजूद, सुगम दर्शन के लिए लगातार कर रहा है प्रयास, शहर के बाहर बनाया गया है होल्डिंग एरिया,बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं सुरक्षा बल,व्यवस्थित ढंग से श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है दर्शन,पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद शहर अंदर दिया जा रहा है प्रवेश, मठ मंदिरों के परिसर की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में कराया जा रहा है प्रवेश, सड़क पर दोनों तरफ लगाए गए हैं बैरी केटिंग, आवागमन मार्ग को किया गया है अलग अलग।